उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा कवच बनाने के नाम पर लाखों के जेवरात लेकर फरार हुआ था तांत्रिक, गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

बरेली में तांत्रिक विनय कुमार महिला को उसके बेटे की मौत का डर दिखाकर लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया था.

ETV Bharat
तांत्रिक विनय कुमार जेवरात लेकर फरार हो गया था (pic credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 9:07 PM IST

Updated : 20 hours ago

बरेली: जिले में एक तांत्रिक ने बेटों की मौत का डर दिखाकर, सुरक्षा कवच बनाने का झांसा दिया. इसके बाद महिला से लाखों के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया. जब बेटे को मामले की जानकारी हुई, तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और उसके रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल में रहने वाले शोभित शंखधार ने बताया कि 2 जनवरी को उसके घर में मां सुमन देवी, पत्नी शिवानी और दो भाभियां थीं. तभी शाहजहांपुर का रहने वाला उसके बड़े भाई का साला जितेंद्र उपाध्याय एक तांत्रिक के साथ घर पहुंचा. आरोप है कि तांत्रिक ने शोभित की मां सुमन देवी को छोटे बेटे की मौत का डर दिखाया.

साथ ही बड़े बेटे के गलत संगत में होने की बात बताई. तीसरे बेटे का किसी से लड़ाई होने के चलते बड़ा नुकसान होने का डर दिखाकर अपनी बातों में फंसा लिया. तांत्रिक ने बताया कि तुम्हारे बेटों पर अल्प है. इसका सुरक्षा कवच बनवाना होगा. अगर जल्द सुरक्षा कवच नहीं बनवाया तो दो-चार दिन में तुम्हारे बेटों की मौत हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें -अंधविश्वास; तांत्रिक के कहने पर पड़ोसी के 7 साल के बच्चे को मार डाला, दंपत्ति को नहीं हो रही थी संतान - MURDER OF CHILD IN SHRAVASTI


तांत्रिक की बेटों से संबंधित भविष्यवाणी सुनकर सुमन बातों में आ गई. तांत्रिक ने सुरक्षा कवच बनाने का झांसा देकर घर में रखे सोने चांदी के लाखों के जेवरात ले लिए. इसके बाद सुमन से किसी को यह बात न बताने की सलाह दी. जितेंद्र के साथ तांत्रिक जेवरात लेकर चला गया. जब इस बात की जानकारी सुमन के बेटों को हुई, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र उपाध्यक्ष और उसके साथी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हरदोई के रहने वाले तांत्रिक विनय कुमार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. तांत्रिक ने पूजा पाठ के नाम पर सुरक्षा कवच बनाने के लिए सोने के जेवरात लिए थे. उन्हें हरदोई की एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर 3 लाख रुपये का लोन भी ले लिया था.

यह भी पढ़ें -तंत्र मंत्र के चक्कर में चाची ने दी दो बच्चों की बलि, तांत्रिक के कहने पर दो महिलाओं ने खेला खूनी खेल - Two murdered for tantra mantra - TWO MURDERED FOR TANTRA MANTRA

Last Updated : 20 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details