दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

13 साल की नाबालिग के यौन शोषण के मामले में तांत्रिक को 20 साल की सजा - RAPE AND HARASSMENT CASES

-तांत्रिक ने लड़की का 2018 में लगातार किया था यौन शोषण -भाई की झाड़-फूंक के जरिये इलाज के बहाने आता था घर

दिल्ली में तांत्रिक को 20 साल की सजा
दिल्ली में तांत्रिक को 20 साल की सजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्लीः दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 13 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ लगातार यौन प्रताड़ना के अपराधी तांत्रिक को 20 साल की सश्रम कैद और 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. एडिशनल सेशंस जज अदिति गर्ग ने ये आदेश दिया. कोर्ट ने 15 हजार रुपये के जुर्माने के साथ ही पीड़ित लड़की को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया.

लड़की का 2018 में लगातार किया था यौन शोषण: तांत्रिक पर आरोप है कि उसने नाबालिग के भाई का गुप्त तरीके से इलाज के बहाने नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया. कोर्ट ने तांत्रिक को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय दंड संहिता की धारा 363 का दोषी करार देते हुए सजा देने का आदेश दिया. सुनवाई के दौरान सरकारी वकील योगिता कौशिक दहिया ने कोर्ट से इस मामले में अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा कि आरोपी नाबालिग लड़की के भाई का झाड़-फूंक के जरिये इलाज करने के बहाने लड़की का 2018 में लगातार यौन शोषण किया.

कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के मामले में तांत्रिक को 20 साल की सश्रम कैद जबकि भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के मामले में तीन साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में बच्चे का हित सर्वोपरि है और ऐसी घटनाओं का पूरे समाज पर असर पड़ता है. कोर्ट ने कहा कि कानून, कोर्ट के फैसलों और अंतर्राष्ट्रीय घोषणाओं में बच्चों को सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति माना गया है और किसी भी राष्ट्र का भविष्य बच्चों के विकास पर निर्भर करता है.

बता दें कि 11 दिसंबर 2024 को ही नोएडा की एक जिला न्यायालय ने पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और बाद में उसकी हत्या कर देने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उसपर तीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है. आरोपी द्वारा अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो उसकी सजा छह महीने तक बढ़ा दी जाएगी. यह घटना 24 अक्टूबर 2012 की है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details