करनाल:हरियाणा के युवा खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. पहले कबड्डी-कुश्ती जैसे खेलों के लिए हरियाणा को जाना जाता था. लेकिन अब दूसरे खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत रहे हैं. प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हाल ही में केरल में चल रही सीनियर नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में करनाल की बेटी तनिक्षा खत्री ने दो गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम और ऊंचा कर दिया है.
तनिक्षा जीत चुकी है कई मेडल: खास बात यह है कि तनिक्षा तलवारबाजी में शुरुआती समय से काफी अच्छा खेल रही है. जिसके चलते वह तलवारबाजी में अब तक 62 मेडल जीत चुकी हैं. जिनमें से 57 मेडल नेशनल और 5 मेडल इंटरनेशनल लेवल पर जीते हैं. जिसके चलते बाहर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है. आपको बता दें केरल में चल रही सीनियर नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में तनिक्षा खत्री दो-दो गोल्ड मेडल जीते हैं यह गोल्ड मेडल एकल और टीम इवेंट में हासिल किए हैं। उन्होंने फाइनल मैच में पंजाब के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. अब तनिक्षा का सपना ओलंपिक में जाने का है.
इंडियन नेवी में सीपीओ है बिटिया: तनिक्षा के बेहतरीन खेल को देखते हुए उनका चयन इंडियन नेवी में भी हो गया है. वह भारतीय नौसेना के लिए सीपीओ के पद पर तैनात हैं. उनकी ट्रेनिंग पेरिस में चल रही है. ताकि वह अपने गेम पर फोकस कर सकें और भारत के लिए ओलंपिक में भी मेडल दिला सके. तनिक्षा ने बताया कि जब उन्होंने गेम की शुरुआत की थी. तब लोगों ने भी बहुत कुछ कहा था. लेकिन हमेशा उसके परिवार ने उसका साथ दिया है. खासकर उनके पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं. जिन्होंने उनको खेलने के लिए प्रेरित किया है.
तनिक्षा के परिजनों को गर्व: तनिक्षा की माता नीलम और पिता सोनू ने कहा कि उनकी बेटी खेलों में काफी मेहनत करती है. जिसकी बदौलत उनकी बेटी मेडल लेकर आ रही है. हमको अपनी बेटी पर काफी गर्व है और आने वाले समय में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम और रोशन करेगी. वह कड़ी मेहनत कर रही है. उनके पिता ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को गेम में जरूर डालें. अगर वह मेडल नहीं लेकर आते तो कम से कम बुरी आदतों से दूर रहेंगे और उनके फिजिकल फिटनेस भी अच्छी बनी रहेगी.