उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैप निशानेबाजी में टॉप थ्री में जगह नहीं बना पाई श्रेयसी सिंह, पुरुष वर्ग में तमिलनाडु ने मारी बाजी, तीसरे पायदान पर उत्तराखंड - 38TH NATIONAL GAMES 2025

रुद्रपुर में 38वें नेशनल गेम्स की ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा आयोजित, उत्तराखंड ने पुरुष वर्ग में पाया ब्रॉन्ज मेडल, तमिलनाडु को मिली गोल्ड

8TH NATIONAL GAMES 2025
रुद्रपुर में 38वें नेशनल गेम्स की ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा आयोजित (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 7:55 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:07 PM IST

रुद्रपुर:38वें नेशनल गेम्स के 13वें दिन ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के पृथ्वी राज टोंडईमैन ने 50 राउंड में 42 टारगेट अचीव कर गोल्ड झटका है. राजस्थान के अली अमन इलाही ने 41 टारगेट अचिव कर सिल्वर मेडल हासिल किया है, जबकि उत्तराखंड के आर्य ने 29 टारगेट अचिव कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. वहीं, महिला वर्ग में मध्यप्रदेश ने गोल्ड अपने नाम किया.

रुद्रपुर के 46वीं पीएसी में महिला-पुरुष वर्ग की शॉटगन ट्रैप स्पर्धा के आखिरी दो क्वालीफाई राउंड आोजित हुए. जिसमें महिला वर्ग में टॉप 6 टीम मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार,पंजाब और एसएसबी के खिलाड़ी शामिल हुए. इसके बाद 6 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ. पहले राउंड में SSB की खिलाड़ी बाहर हुईं, जिसमें उन्होंने सबसे कम 17 टारगेट अचिव किए. इसके बाद टॉप 4 में बने रहने के लिए पांच खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सबसे कम टारगेट पंजाब की खिलाड़ी ने अचिव किए. उन्होंने 22 टारगेट अचिव किए.

ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में उत्तराखंड ने पुरुष वर्ग में पाया ब्रॉन्ज मेडल. (VIDEO -ETV Bharat)

टॉप 3 के लिए एमपी, दिल्ली, हरियाणा और बिहार के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें बिहार की खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने सबसे कम 25 टारगेट अचिव किए और वह टॉप थ्री में जगह नहीं बना पाई. जिसके बाद मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के बीच स्पर्धा आगे बढ़ी. जिसमें मध्यप्रदेश की खिलाड़ी नीरू ने 50 राउंड में 43 टारगेट अचिव कर गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली की शूटर कीर्ति गुप्ता रही. कीर्ति ने 42 टारगेट अचिव कर सिल्वर मेडल हासिल किया है, जबकि हरियाणा की आशिमा अहलावत ने 32 टारगेट अचिव कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

वहीं, पुरुष वर्ग की स्पर्धा में टॉप 6 में तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, तेलंगाना, एसएसबी और पंजाब की टीम रही. इनके बीच मुकाबला चला. जिसमें तमिलनाडु के पृथ्वी राज टोंडईमैन ने 50 राउंड में 42 टारगेट अचिव कर गोल्ड मेडल झटका है. राजस्थान के अली अमन इलाही ने 41 टारगेट अचिव कर सिल्वर मेडल हासिल किया है, जबकि उत्तराखंड के आर्य ने 29 टारगेट अचिव कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 9, 2025, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details