उत्तरकाशी: देश में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर एक दंपति पिछले 31 सालों से सरकार और जनता को जगाने में लगा है. मेरठ निवासी ये जोड़ा है दिनेश और दिशा तलवार. दोनों अब तक देश के 400 छोटे-बड़े शहरों का भ्रमण कर चुके हैं. उनका कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. यही कारण है कि इस मुद्दे को लेकर वह अब तक स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार को 1 लाख 40 हजार पत्र लिख चुके हैं. लेकिन किसी पत्र का जवाब नहीं मिला है.
उत्तरकाशी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 55 वर्षीय दिनेश तलवार और 50 वर्षीय दिशा तलवार ने उत्तरकाशी के उजेली से यात्रा शुरु की. दिनेश ने बताया कि वर्ष 1993 में मेरठ नगर निगम के एक जुलूस प्रदर्शन के दौरान एक बार अधिकारियों ने बताया था कि बढ़ती आबादी बड़ी समस्या है. बढ़ी हुई आबादी के अनुरुप निगम में सफाई कर्मचारी नहीं हैं. इस पर उनका ध्यान इस समस्या की तरफ गया. तब से लेकर वह इस मुद्दे को लेकर सरकारों के साथ जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. बताया कि वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों के छोटे-बड़े 400 शहरों का भ्रमण कर चुके हैं. जहां वह स्थानीय प्रशासन जिलाधिकारी समेत सांसद आदि को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पत्र सौंपते हैं.