हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बर्फ में गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, क्या आपको है मालूम - DRIVING PRECAUTIONS IN SNOWFALL

बर्फ के बीच पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इसके लिए पुलिस ने कुछ एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
बर्फबारी में इन बातों का रखें ध्यान (ग्राफिक्स फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 5:15 PM IST

शिमला: सर्दियों का मौसम आ चुका है. सर्दियों में सड़कों की स्थिति भी उसी के अनुरूप होती है. इस दौरान सड़क पर गाड़ी चलाना काफी खतरनाक होता है. ये जानना जरूरी है कि बर्फीले क्षेत्रों में गाड़ी चलाते और घूमते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप आपना और दूसरे लोगों का ख्याल रख सकें.

पहाड़ी क्षेत्रों में दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी का सीजन जोरों पर होता है. बर्फबारी का दीदार करने के लिए सैकड़ों सैलानी पहाड़ों का रुख करते हैं. इस दौरान हिमाचल में सड़कों पर वाहनों की तादाद काफी बढ़ जाती है. सबसे बढ़ी समस्या बर्फ के बीच गाड़ी चलाने को लेकर होती है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ के बीच गाड़ी चलाना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है, लेकिन कई बार गाड़ियों के पहिए बर्फ के बीच फंस जाते हैं. सड़कों पर फिसलन अधिक होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है और हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है. सामान्य परिस्थितियों और बर्फबारी के दौरान गाड़ी चलाने में जमीन आसमान का अंतर है.

इन बातों का रखें ध्यान

बर्फबारी के बीच क्या सावधानियां बरतनी हैं इसे लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सभी पर्यटकों, यात्रियों और दैनिक यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने आग्रह किया है कि लोग जनजातीय, बर्फबारी वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों की यात्रा की योजना बनाते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक सुरक्षित और आनंददायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देशों का करें. पुलिस ने यह सलाह दी है कि वाहन का रखरखाव और सुरक्षा की दृष्टि से अपने वाहन को सर्दी के लिए तैयार करें. पुलिस ने इसके लिए कुछ सुझाव दिए हैं.

ऐसे करें तैयारी (ETV BHARAT)

आपातकालीन सामग्री साथ रखना जरूरी

बर्फबारी के दौरान ढेरों पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं. पहाड़ों में अक्सर ज्यादा बर्फबारी होने से हर साल कई पर्यटक फंस जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने इस बार पहले ही पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाजरी की पालना करनी होगी. बर्फ के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में कई बार काफी समय भी लग जाता है. बर्फ के बीच में फंसे लोगों के लिए एक मिनट कीमती होता है. इस स्थिति से कैसे निपटा जाए इसकी जानकारी कई लोगों को नहीं होती है. बर्फीले क्षेत्रों में जाते समय आपातकालीन सामाग्री हमेशा साथ रखनी चाहिए.

बर्फबारी में इन बातों का रखें ध्यान (ETV BHARAT)

मौसम और सड़क की जानकारी लें
पर्यटकों सहित अन्य लोग नियमित रूप से सरकारी या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइटों पर मौसम का पूर्वानुमान और सड़क की स्थिति की जांच करें. भारी बर्फबारी या प्रतिकूल मौसम में यात्रा करने से बचें.

ड्राइविंग के दौरान बरतें यह सावधानियां
गाड़ी को बर्फीली या बर्फ से ढकी सड़कों पर धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक चलाएं. अन्य वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और अचानक ब्रेक ना लगाएं. अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी बर्फ में स्किड हो सकती है. ढलान पर गाड़ी चलाते समय लो गियर का उपयोग करें, ताकि स्किडिंग से बचा जा सके. गाड़ी को कम रफ्तार से चलाएं. सुनिश्चित करें कि प्रतिबंधित या जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवश्यक परमिट आपके पास होना चाहिए. वैध पहचान पत्र और वाहन के दस्तावेज़ (रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र) साथ रखें. स्थानीय अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. आवश्यकता पड़ने पर प्रमाणित गाइड या ऐसे ड्राइवर को साथ लें जो इलाके से परिचित हो. बंद या प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं, क्योंकि ये खतरनाक हो सकते हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस थानों या पर्यटन कार्यालयों में पंजीकरण करवाएं.

उचित दूरी बनाए रखें

आपनी गाड़ी की दूसरी गाड़ियों से उचित और सुरक्षित दूरी बनाए रखें. इससे अचानक ब्रेक लगाने वाली परिस्थिति में सही डिस्टेंस मिलेगा और हादसा होने की संभावना कम होगी. इसके साथ ही खराब मौसम में गाड़ी चलाने से बचना चाहिए.

अगर आपको कोई परेशानी है तो 112 में करें कॉल
अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो आपातकालीन संपर्क नंबर 112 पर कॉल करें. विशेष रूप से सीमित आवास विकल्प वाले क्षेत्रों में असुविधा से बचने के लिए पहले से बुकिंग की पुष्टि कर लें. पर्यावरण का सम्मान करें और कचरा न फैलाएं. हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पर्यटन के सिद्धांतों का पालन करें. सुरक्षित रहें और हिमाचल की खूबसूरती का आनंद लें. जिम्मेदारी से यात्रा करें, हिमाचल को साफ और हरा-भरा रखें, कचरा फैलाने से बचें, स्थानीय रीति-रिवाजों और पर्यावरण का सम्मान करें. यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन करें.

टूरिस्ट एंड रेलवे विंग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि, 'पर्यटकों सहित अन्य लोगों के लिए बर्फबारी से संबंधित एडवाइजरी जारी की है. इसकी सभी को पालना करनी होगी. पर्यटकों से यह भी अनुरोध है कि वो हिमाचल प्रदेश पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ सहयोग करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद हो सके. बर्फबारी में अगर कही पर भी कोई परेशानी आती है तो आपातकालीन नबंर जरूर याद रखें. पुलिस पर्यटकों सहित सभी लोगों की सुरक्षा के लिए एकदम तैयार है.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार हुआ खत्म, मनाली और रोहतांग सहित इन क्षेत्र में स्नोफॉल, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

ये भी पढ़ें: आज से बंद हुआ लोसर-काजा मार्ग, ठंड से सड़कों पर जम रही बर्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details