उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल का आज खुलेगा तहखाना, मिलेगी फ्री एंट्री, पर्यटक देख सकेंगे मुमताज और शाहजहां की असली कब्रें - TAJ MAHAL

रविवार दोपहर से सूर्यास्त तक पर्यटक और जायरीन की ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री.

ताजमहल
ताजमहल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 9:09 AM IST

आगरा:मुगल बादशाह शाहजहां का रविवार दोपहर से 370 वां उर्स शुरू होगा. तीन दिवसीय उर्स के चलते रविवार दोपहर ताजमहल के तहखाने में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां व उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रें खोली जायेंगी. जिन पर ही उर्स की तमाम रस्में होंगी. जिसके साथ ही रविवार दोपहर से सूर्यास्त तक पर्यटक और जायरीन की ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी.

इस दौरान पर्यटक और जायरीन शाहजहां और उनकी बेगम की तहखाने में स्थित असली कब्रें भी देख सकेंगे. ऐसे ही उर्स के दूसरे दिन सोमवार को भी दोपहर दो बजे ताजमहल में जायरीन और पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. उर्स के तीसरे दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक सभी की ताजमहल में फ्री रहेगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने उर्स में बेहतर व्यवस्था के लिए आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और अन्य स्मारक से कर्मचारियों की ड्यूटी ताजमहल में लगाई है.

बता दें कि मुगल बादशाह शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष यह तारीख 26, 27 और 28 जनवरी को है. इस दौरान ही शाहजहां का 370 वां उर्स मनाया जाएगा. शाहजहां के उर्स में ताजमहल में फ्री एंट्री से भीड़ उमड़ती है.

जायरीन और पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्रीछ:मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां के उर्स में तीन दिन जायरीन और पर्यटकों की ताजमहल में फ्री एंट्री रहती है. एम्मरर शहंशाह शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि उर्स के पहले दिन रविवार को कमेटी और एएसआई कर्मचारी दोपहर में ताजमहल के मुख्य मकबरे के तहखाने खुलने पर उर्स की सभी रस्में अदा करेंगे. ऐसे ही सोमवार दोपहर दो बजे से उर्स की रस्में होंगी. जिससे उर्स के पहले और दूसरे दिन जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल फ्री एंट्री मिलेगी. उर्स के तीसरे दिन 28 जनवरी को ताजमहल में देखने आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री रहेगी. उर्स में पर्यटक और जायरीन तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें भी देख सकेंगे.

सुरक्षा बेहतर रहेगी:बता दें कि ताजमहल की सुरक्षा जीन जोन में की जाती है. यलो और ग्रीन जीन की सुरक्षा का जिम्मा ताज सुरक्षा पुलिस के पास रहता है. ताजमहल परिसर (अंदर परिसर) यानी रेड जोन की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जिम्मे है. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि उर्स के दौरान यलो जोन यानी ताजमहल के बाहर ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट बैरियर पर पहले से फोर्स लगा हुआ है. उर्स के दाैरान भीड़ को देखकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है. यलो जोज में ताज सुरक्षा पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही यमुना किनारे भी पुलिस-पीएसी कर्मी रहेंगे.

सुरक्षा के बेहतर इंतजाम:सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ कमांडेंट वीके दुबे ने बताया कि शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स को लेकर ताजमहल में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. तीन दिवसीय उर्स को लेकर डयूटी के प्वॉइंट तय किए हैं. हर प्वॉइंट पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही ताजमहल परिसर में आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी.

उर्स में तीन दिन ये रस्में होंगी:26 जनवरी 2025: उर्स के पहले दिन रविवार दोपहर दो बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे में शहंशाह शाहजहां और मुमताज की बेगम की कब्रों पर गुस्ल की रस्म होगी. इसके बाद अजान होगी.

27 जनवरी 2025: उर्स के दूसरे दिन सोमवार दोपहर दो बजे शाहजहां और मुमताज की क्रबों पर संदल चढ़ाया जाएगा. मिलाद उन नवी पढ़ा जाएगा. इसके साथ ही ताजमहल बंद होने तक कव्वाली होगी.

28 जनवरी 2025: उर्स के तीसरे दिन मंगलवार सुबह कुल शरीफ के बाद कुरानख्वानी, फातिहा पढ़ा जाएगा. सुबह से शाम तक चादरपोशी, गुलपोशी औश्र पंखे चढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही शाम को फोरकोर्ट में लंगर तकसीम किया जाएगा.

उर्स में इन सामान पर रहेगा प्रतिबंधित:एएसआई ने उर्स के दौरान जायरीन और आम पर्यटक अपने साथ ताजमहल में प्रतिबंधित वस्तु सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, किसी भी प्रकार का झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब, 36 इंच से बड़ा ढोल, बैंड-बाजा, पेचकस, लाइटर, चाकू समेत अन्य सामान नहीं ले जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें :ताजमहल में पर्यटकों को 3 दिन मिलेगी फ्री एंट्री, शहंशाह और बेगम की असली कब्रें भी देख सकेंगे

यह भी पढ़ें :ताजमहल या तेजोमहालय केस ; एएसआई और मुस्लिम पक्ष ने फिर मांगा समय, अगली तारीख छह मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details