दुर्ग: क्रिकेटर विराट कोहली ने टी-20 फाइनल में अपना दमदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया इस बार T20 वर्ल्डकप मैच जीत गई. विराट ने फाइनल मैच में 59 गेंद पर 76 रन बनाए. उनके पारी में 6 चौके और दो छक्के जड़े. साथ ही विराट ने कई रिकॉर्डस भी बना डाले. इस कामयाबी पर विराट के चाचा ने भी खुशी जाहिर की है.
भिलाई में रहते हैं विराट के चाचा: दरअसल, विराट के चाचा जितेन्द्र कोहली भिलाई में रहते हैं. उन्होंने इंडिया की जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, " हमारे पिताजी और उनके पिताजी पाकिस्तान बनने के बाद हिंदुस्तान आ गए थे, तब से हम भिलाई में और वो दिल्ली में रहते हैं. रिश्तेदारी में वो मेरे बड़े पिताजी के बेटे के बेटे हैं. विराट मेरे भतीजा लगते हैं. पहले हमारे पारिवार की अच्छी स्थिति नहीं थी. पाकिस्तान पार्टीशन से आने के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे हमारे पिताजी और चाचाजी ने फैक्ट्री लगाई थी. बिजनेस धीरे-धीरे डेवलप हुआ. अभी सब ठीक है. विराट के पिताजी ने लॉ प्रैक्टिस की हाईकोर्ट में. उन्होंने पहले जॉब की थी, लेकिन फिर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर अपने परिवार को खड़ा किया. विराट के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया."