दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'चुनाव आते ही महिला सुरक्षा का मुद्दा याद आ गया', स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरीवाल पर निशाना - SWATI MALIWAL TARGET AAP

-स्वाति मालीवाल ने X हैंडल पर लिखा-चुनाव आते ही महिला सुरक्षा का मुद्दा याद आ गया -AAP को याद दिलाया ठेके की शिकायत का मुद्दा

स्वाति मालीवाल का AAP पर निशाना
स्वाति मालीवाल का AAP पर निशाना (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 7 hours ago

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि चुनाव आते ही महिला सुरक्षा का मुद्दा याद आने लगा.

स्वाति मालीवाल ने अपने X अकाउंट पर लिखा है " जब 2021 में जंगपुरा के एक मोहल्ले में मंदिर-गुरुद्वारे के पास नई शराब नीति के तहत ठेके खोले जा रहा थे तब मैंने DCW अध्यक्ष रहते हुए ये ठेका रद्द करवाया था. तब भी मुझपे बहुत दबाव बनाया गया था, बहुत धमकियां भी दी गई थी."

उन्होंने आगे लिखा है कि "चुनाव आते ही महिला सुरक्षा का मुद्दा याद आ गया. जब भर-भरकर गली मोहल्लों में ठेके खोल रहे थे तब कहां गया था ये विचार?" स्वाति ने अंत में लिखा है, "ग़लत के ख़िलाफ़ पहले भी लड़ती थी, आगे भी लड़ूँगी''. स्वाति मालीवाल ने 22 नवंबर 2021 का एक नोटिस भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग को दिया गया था. जिसमें इस शराब ठेके से जुड़ी कई तरह की जानकारियां महिला आयोग की ओर से मांगी गई थी.

दरअसल, कल 16 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से 'महिला अदालत' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर अखिलेश यादव व आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. वहीं महिलाओं ने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ अपनी समस्याओं को भी साझा किया. कार्यक्रम के दौरान निर्भया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

इससे पहले स्वाति मालीवाल, दिल्ली में अस्पतालों, पानी, पार्कों से जुड़ी बदहाली पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगती रही हैं. विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी के कामकाज का रियलटी चेक कर रही हैं. कभी वो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जान रही है तो कभी सोशल मीडिया पर सरकार के कामकाज का हिसाब पूछ रही हैं.

बता दें कि स्वाति मालीवाल एक चर्चित एक्टिविस्ट हैं और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष भी हैं. साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष उन्हें नियुक्त किया गया था. इसके बाद 5 सितम्बर 2023 को AAP ने स्वाति मालीवाल को पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकित किया. इस ऐलान के बाद उन्होंने दिल्ली महिला आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details