दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा', सीएम केजरीवाल की पत्नी के 'सुकून' पर बोलीं स्वाति मालीवाल - Swati Maliwal on Sunita Kejriwal - SWATI MALIWAL ON SUNITA KEJRIWAL

Swati Maliwal on Sunita Kejriwal: आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सुनीता केजरीवाल की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. यह पोस्ट सुनीता केजरीवाल ने बिभव कुमार विजय नायर को लेकर की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है..

आप सांसद स्वाति मालीवाल
आप सांसद स्वाति मालीवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बिभव कुमार और विजय नायर की फोटो X पर साझा की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'सुकून भरा दिन'. इसपर आप सांसद स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसे लेकर उन्होंने X पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं, उनको बड़ा 'सुकून' महसूस हो रहा है. सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है.'

बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी: उन्होंने आगे लिखा, 'सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे!' साथ ही यह भी लिखा कि, 'जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है, उनसे बहन बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी? प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा.'

पहले याचिका हुई थी खारिज: बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में न्यायिक हिरासत में बंद बिभव कुमार तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील एएसजी एसवी राजू से कहा था कि आरोपी 100 से ज्यादा दिन से जेल में है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को बिभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. केस में स्वाति मालीवाल ने 17 मई को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था. वहीं घटना 13 मई की है. दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आये सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार, विजय नायर भी तिहाड़ से निकले बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details