अबूझमाड़ में फुटबॉल प्रतियोगिता, देश भर की 32 टीमों ने लिया हिस्सा - National Football Tournament - NATIONAL FOOTBALL TOURNAMENT
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद U20 फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट में देश के 32 राज्यों से टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर जिलेवासियों खासकर स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह है.
नारायणपुर: अबूझमाड़ का प्रवेश द्वार जिला नारायणपुर, इन दिनों देश विदेश में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार नक्सलियों के लाल आतंक की वजह से नहीं, बल्कि फुटबॉल टूर्नामेंट की वजह से जिला चर्चा में है. नारायणपुर में राष्ट्रीय स्तर का स्वामी विवेकानंद U20 फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. यह अबूझमाड़ के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि मानी जा रही है.
उद्घाटन मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज: शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद U20 फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया. पहला मैच पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की टीम के बीच खेला गया. इसी के साथ ही इस प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश भर आए हुए 32 राज्यों की टीमों के बीच मुकाबले होंगे.
फीफा स्टैंडर्ड के मैदान में हो रहा मैच: रामकृष्ण मिशन आश्रम संस्थान के संरक्षण में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. रामकृष्ण मिशन आश्रम ने फीफा स्टेंडर्ड का आर्टिफिशियल टर्फ फुटबॉल मैदान बनवाया है. इस मैदान का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक केदार कश्यप और विशिष्ट अतिथि रावघाट माइंस और भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी निदेशक समीर स्वरूप की मौजूदगी में 15 दिसंबर 2023 को किया गया था.
नक्सल प्रभावित बस्तर की छवि बदलने की पहल: अबूझमाड़ घने जंगलों से घिरा क्षेत्र है, जिसे आज तक बुझा नहीं जा सका है. इन्ही जंगलों में वन्य प्राणियों के अलावा नक्सलवाद भी फलता फूलता रहा है. नक्सलवाद की वजह से अबूझमाड़ लाल आतंक का दूसरा नाम बन चुका था. अब इसकी पहचान को बदलने की कवायद तेज हो गई है. रामकृष्ण मिशन आश्रम संस्थान के प्रयास से पहली बार राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है. जिसे इस दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है.
अबूझमाड़ के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर: कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे रामकृष्ण मिशन आश्रम संस्थान के सचिव स्वामी व्यपतानंद ने कार्यक्रम को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को फुटबॉल टूर्नामेंट देखने आने और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने की अपील की है. सीनियर फुटबॉल कोच एके फारूकी ने इस टूर्नामेंट को अबूझमाड़ के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर बताया.