उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार के परिजनों से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- प्रदेश में आराजकता, कोर्ट का काम गुंडा तंत्र के जरिए कर रही सरकार - Swamy target on government

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार की मौत को साजिश बताया और सरकार के दबाव में डॉक्टरों और अधिकारियों पर मुख्तार को मारने की साजिश करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 9:23 PM IST

SWAMY TARGET ON GOVERNMENT


गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक होने के दूसरे दिन रविवार को स्वामी प्रसाद मौर्य उनके घर मोहम्मदाबाद पहुंचे. और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान गाजीपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी और सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार के बेटे उमर अंसारी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. बाद में मीडिया से बात करते हुए मुख्तार अंसारी की मौत पर सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है, जो काम न्याय पालिका को करना चाहिए आज वो काम सरकारी गुंडा तंत्र के जरिए खुद सरकार कर रही है. मुख्तार अंसारी ने जहर देकर मारने का जो आरोप लगाया था. वह इस घटना के बाद सच साबित हो गई है. उन्होंने मुख्तार की मौत को सरकार की साजिश बताया और सरकार के दबाव में डॉक्टरों और अधिकारियों पर मुख्तार को मारने की साजिश का आरोप लगाया है.

मौर्य ने कहा कि, जिस तरह से सांसद अफजाल अंसारी से जिलाधिकारी ने बात की वह निंदनीय है. मुख्तार अंसारी के जनाजे में उमड़ी लाखों की भीड़ से पता चलता है कि वे एक लोकप्रिय व्यक्ति थे, मुख्तार अंसारी के साथ जेल में और अस्पताल में जो भी ज्यादती हुई है. वह उस उमड़ी भीड़ में आक्रोश के रूप में दिखाई दिया.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानों पर उत्पीड़न के साथ कई गंभीर आरोप लगाए. और कहा कि, संविधान बचाओ भाजपा हटाओ, देश बचाओ भाजपा भगाओ नारे के साथ इंडिया गठबंधन के साथ पहले भी थे और आज भी मजबूती से साथ हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी मेरठ रैली; भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होगा, ये मोदी की गारंटी है, मोदी झुकने वाला नहीं - PM Modi Meerut Rally

Last Updated : Mar 31, 2024, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details