उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- महाराष्ट्र में जीत के बाद बीजेपी एकनाथ शिंदे को बनाए मुख्यमंत्री

Swami Avimukteshwaranand on Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र सीएम बनाने का अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया समर्थन.

ETV Bharat
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 6:00 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 6:19 PM IST

वाराणसी: महाराष्ट्र में आए अप्रत्याशित नतीजे ने भाजपा गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दी है. इसके बाद अब सवाल यह उठने लगा है कि आखिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? शिवसेना से अलग होकर अपनी नई शिवसेना के साथ बड़ी जीत दर्ज करने वाले एकनाथ शिंदे या फिर बीजेपी के महाराष्ट्र के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाले देवेंद्र फडणवीस?

इन दो नाम को लेकर मंथन भले ही चल रहा हो, लेकिन ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने स्पष्ट तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे को ही समर्थन किया है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिंदे के नेतृत्व में ही यह चुनाव लड़ा गया था. शिंदे की छवि और उनके द्वारा किए गए कामों के साथ गौ माता को राज्य माता घोषित किए जाने के फल स्वरूप ही इतनी बड़ी जीत मिली है. इसलिए, बीजेपी को एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाकर देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री के तौर पर ही अपने इस गठबंधन को आगे बढ़ना चाहिए.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गौ माता को लेकर जो राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का अभियान है, वह और तेज किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में भी चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी वर्तमान सरकार को गौ माता का आशीर्वाद मिले, क्योंकि अब गौ भक्त जाग चुके हैं और हिंदुओं को अपने अधिकारों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की ताकत का पता चल चुका है.

इसे भी पढ़ें-मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है; कुंभ में मुस्लिमों के रोक के पक्ष में बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, मक्का-मदीना में हिंदुओं का जाना है प्रतिबंधित

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद कार्टून बन रहे हैं. जिसमें बालासाहेब ठाकरे कह रहे हैं, कि मेरी भावनाओं को प्रदेश की जनता ने समझा. दुख है, कि मेरे बेटे ने नहीं समझा. इसलिए आज की तिथि में 57 सीट जीत गए. शिवसेना के शिंदे ने बड़ी जीत दर्ज की. पहले सब साथ लड़े थे. तब 56 सीट आई थी. इसलिए यह साफ है, कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को जनता ने मुहर लगा दी है कि यही असली शिवसेना है.

यही शिवसेना के विचारों को आगे बढ़ाएगी. जो शिवसेना की धारा थी वह विपरीत तैरते हुए उद्धव ठाकरे ने गलत काम किया है. इसलिए मेरा मानना है, कि उद्धव ठाकरे को इस बारे में सोचना चाहिए और अभी भी समय है उन्हें कड़ा फैसला लेते हुए शिंदे के साथ ही उन्हें आ जाना चाहिए.

वहीं यूपी के उपचुनाव में 9 सीट पर 7 सीट जीतने पर भाजपा के लिए स्वामी जी ने कहा, कि जो चैंपियन होता है उसे अच्छे मार्क्स से जीतना होता है. यह बड़ी जीत नहीं है. अगर 9 सीट थी तो 9 की 9 जीत जाती बीजेपी, तब माना जाता है कि भाजपा ने मेहनत करके बड़ी जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौ माता को राज्य माता घोषित करने की बात करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि गाय को पशु सूची से हटाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग, शंकराचार्य के शिष्यों ने सौंपा पत्र

Last Updated : Nov 24, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details