वाराणसी: महाराष्ट्र में आए अप्रत्याशित नतीजे ने भाजपा गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दी है. इसके बाद अब सवाल यह उठने लगा है कि आखिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? शिवसेना से अलग होकर अपनी नई शिवसेना के साथ बड़ी जीत दर्ज करने वाले एकनाथ शिंदे या फिर बीजेपी के महाराष्ट्र के बड़े चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाले देवेंद्र फडणवीस?
इन दो नाम को लेकर मंथन भले ही चल रहा हो, लेकिन ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने स्पष्ट तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे को ही समर्थन किया है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिंदे के नेतृत्व में ही यह चुनाव लड़ा गया था. शिंदे की छवि और उनके द्वारा किए गए कामों के साथ गौ माता को राज्य माता घोषित किए जाने के फल स्वरूप ही इतनी बड़ी जीत मिली है. इसलिए, बीजेपी को एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाकर देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री के तौर पर ही अपने इस गठबंधन को आगे बढ़ना चाहिए.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गौ माता को लेकर जो राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का अभियान है, वह और तेज किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में भी चुनावों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी वर्तमान सरकार को गौ माता का आशीर्वाद मिले, क्योंकि अब गौ भक्त जाग चुके हैं और हिंदुओं को अपने अधिकारों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की ताकत का पता चल चुका है.
इसे भी पढ़ें-मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है; कुंभ में मुस्लिमों के रोक के पक्ष में बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, मक्का-मदीना में हिंदुओं का जाना है प्रतिबंधित