धमतरी : जिले की स्वच्छता दीदी भी अपनी मांगों को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर चली गई हैं. पहले नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी और अब स्वच्छता दीदीयों के हड़ताल से शहर की सफाई सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रही है. शहर के गांधी मैदान में स्वच्छता दीदीयों ने धरना देकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. वहीं, अब कांग्रेसियों ने भी उनकी मांगों का समर्थन कर दिया है.
स्वच्छता दीदी भी हड़ताल पर : प्रदेश में कुछ महीने बाद ही नगरीय निकाय चुनाव होना है. जिसके चलते नगरीय निकायों में हड़ताल का दौर शुरू हो गया है. पहले प्लेसमेंट कर्मचारियों ने 19 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. अब उनके बाद जिले की 300 से अधिक स्वच्छता दीदीयां भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गई हैं. स्वच्छता दीदियों ने 3 दिवसीय हड़ताल करने की बात कही है. मानदेय में बढ़ोत्तरी उनकी मुख्य मांग है.
हड़ताल को कांग्रेसियों ने दिया समर्थन (ETV Bharat)
हमें मानदेय राशि 7200 रूपये मिल रहा है, जिसमें परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल है. इसलिए 27 से 29 नवंबर तक तीन दिनों के लिए गांधी मैदान धमतरी में धरना में बैठे हैं : कीर्ति साहू, सचिव, स्वच्छता दीदी
स्वच्छता दीदीयों की3 सूत्रीय मांग : स्वच्छता दीदी संघ की जिला सचिव कीर्ति साहू ने बताया कि स्वच्छता दीदी महिला/पुरूष महासंघ 2017 से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम कर रही हैं. कोरोना काल में भी स्वच्छता कर्मचारी अपने खुद का और परिवार की परवाह किए बगैर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करते रहे और अभी भी काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बदले हमें बेहद कम मानदेय मिलता है.
29 नवंबर को सदर बजार होते हुए कलेक्टर ऑफिस धमतरी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी. स्वच्छता दीदी संघ की तीन मुख्य मांगें हैं. इनमें कलेक्टर दर पर राशि मिलना, पीएफ की राशि कटना और सप्ताहिक अवकाश की मांग शामिल है. : जीतेश्वरी साहू, जिलाध्यक्ष, स्वच्छता दीदी
समर्थन देने पहुंचे कांग्रेसी नेता : गांधी मैदान में प्लेसमेंट कर्मचारियों और स्वच्छता दीदीयों की हड़ताल चल रही है. इस बीच जिले के दोनों कांग्रेसी विधायकों ने स्वच्छता दीदीयों की मांगों को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया है. धमतरी से कांग्रेस विधायक ओंकार साहू ने प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल की 2 सूत्रीय मांगों जायज ठहराया हैं.
उनके साथ ठेकेदारों द्वारा शोषण किया जाता है. जो नगर निगम या नगर पंचायत से पर्याप्त वेतन निकलता है, लेकिन उसमें 45 से 50 प्रतिशत कमीशन ले जाते हैं. उसी के विरोध में आज ये हड़ताल कर रहे हैं. स्वच्छता दीदी ने भी हमसे सहयोग मांगा था, जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने उनके आंदोलन को समर्थन दिया है : ओंकार साहू, विधायक, धमतरी
"हमारी सरकार आती तो हो जाता नियमितिकरण": नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि प्लेसमेंट कर्चारियों की मांग बिलकुल जायज है, उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए. मैंने प्लेसमेंट कर्चारियों को यह भी कहा है कि उनके 9 दिन के हड़ताल से शहर की व्यवस्था चरमरा गई है. वे सरकार को 5 या 10 दिन की समय देकर काम पर वापस लौटें. क्योंकि शहर के पास इनका कोई विकल्प नहीं है.
मैं और हमारे साथी पार्षद गण इनके मांगों का समर्थन करते हैं. हमारी सरकार के समय हमने स्वच्छता दीदीयों की राशि भी बढ़ाई थी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल से इनके नियमितिकरण को लेकर भी आश्वासन मिला था. यदि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनती तो अब तक इनका नियमितिकरण हो गया होता : विजय देवांगन, महापौर, नगर निगम धमतरी
हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन : हड़ताल का समर्थन देने सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, धमतरी विधायक ओंकार साहू औक कांग्रेस जिला अध्यक्ष, महापौर सहित अन्य कांग्रेस नेता गांधी मैदीन में मौजूद रहे. कांग्रेसी विधायकों ने प्लेसमेंट कर्मचारियों और स्वच्छता दीदीयों की मांगों को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिया है.