हल्द्वानी: आम आदमी को अक्सर अपनी मांगों और न्याय के लिए सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए देखा होगा. लेकिन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हल्द्वानी ने सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया.
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि स्वीप (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) नैनीताल के तत्वाधान में आगामी लोकसभा चुनाव में 75% मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से हल्द्वानी में मशाल जलूस का आयोजन किया गया. मशाल जलूस में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान, एनएसएस स्वयंसेवी और स्वीप टीम के सदस्य सम्मिलित थे.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने कहा कि निर्वाचन विभाग का लक्ष्य 70 से 80% मतदान कराने का है. जिससे लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके. इसको देखते हुए अलग-अलग तरीके से जन जागरूता अभियान चलाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि लोग इन अभियानों से प्रेरित होकर अधिक से अधिक मतदान करेंगे. इस दौरान एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई. नोडल अधिकारी स्वीप सीडीओ अशोक कुमार पांडेय, मुख्य नगर अधिकारी विशाल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपई पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्धानी से तिकोनिया तक मशाल जुलूस निकाला गया.
जुलूस में वोट करेगा नैनीताल के नारे लगाए गए. विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर बैनर लिए प्रतिभागी मतदान की अपील के साथ आगे बढ़े. जुलूस में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला स्वीप समन्वयक सुरेश अधिकारी, ललित मोहन पांडे, प्रदीप उपाध्याय, गौरी शंकर कांडपाल, ब्लॉक स्वीप समन्वयक डॉ सुरेश भट्ट, मोनिका चौधरी, कोतवाल उमेश मालिक, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और समाज सेवी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: