भोजपुर : बिहार के भोजपुर में एक युवक के शव के साथ आरा-पटना मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. मृत युवक का शव मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन से बरामद किया गया है.
हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस : बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा गांव के रहने वाले शिवमुनि यादव के पुत्र संजय कुमार अपनी शादी की नीयत से एक लड़की के साथ बाहर गया था. जिस लड़की के साथ वो बाहर गया था वो लड़की अहिरपुरवा में अपने ननिहाल में रहती थी. मृतक के भाई ने बताया कि 23 अप्रैल से वो लापता था. नगर थाना पुलिस जब उसे ढूंढते हुए घर आई तब पता चला कि वो लड़की के साथ गया है. हमलोग बहुत खोज बीन करने का प्रयास किये लेकिन उसकी जानकारी कहीं नहीं मिल पा रही थी. 25 अप्रैल को वो खुद फोन किया और बताया कि वो लड़की के साथ हावड़ा आया है.
''फोन पर लड़की भी बात की और बताई की हमलोग शादी करने जा रहे हैं. उसके बाद दोनों से कोई संर्पक नहीं हुआ. फिर जबलपुर आरपीएफ के द्वारा फोन कर बताया गया कि यहां संजय यादव का शव है. आपलोग आ कर ले जाइए. हमलोग वहां पहुंचे तो एक मेडकिल कॉलेज में मेरे भाई का शव रखा था और उसके गले पर रस्सी का दाग था. जिस लड़की के साथ वो गया था उस लड़की ने बताया कि आपका भाई आत्महत्या कर लिया है. लेकिन ये आत्महत्या नहीं बल्कि लड़की ही अपने परिजन के साथ मेरे भाई की हत्या की है.''-मृतक के परिजन
न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन: परिजन शुक्रवार की देर रात शव को ले कर आरा पहुंचे और शव को लेकर अहले सुबह रोड जाम कर दिया. परिजन न्याय की मांग करने लगे. कई घण्टों तक आरा-पटना मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित रहा. बाद में नगर थाना व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाया और आवागमन को फिर से बहाल कराया. मृतक के शव को नगर थाना की पुलिस अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर रही है, मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-