हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसोल में होटल के कमरे में यवुती की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो गाड़ी, आरोपी फरार - GIRL SUSPICIOUS DEATH IN KASOL

कसोल में युवती के मौत मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपियों का वाहन बरामद कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

कसोल में युवती की संदेहास्पद मौत
कसोल में युवती की संदेहास्पद मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 1:36 PM IST

कुल्लू:मणिकर्ण घाटी के कसोल में बीते 12 जनवरी को युवती की संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक युवती की पहचान कर ली है. युवती पंजाब के बठिंडा की रहने वाली है जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है.

फरार आरपियों की गाड़ी हुई बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चंदेल ने बताया "युवती के साथ होटल के कमरे में मौजूद फरार दो युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने फरार दोनों युवकों को तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली है. दोनों युवक जिस गाड़ी से फरार हुए थे वह होटल के नजदीक ही सड़क किनारे पाई गई है जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने में लाया है. गाड़ी स्कॉर्पियो है जिसका नंबर पीबी-04-7006 है."

पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस कर रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक "बीते शनिवार को कसोल के एक निजी होटल में पंजाब के दो युवक ठहरे थे. कमरे में इनके साथ एक युवती भी थी. होटल स्टाफ के रजिस्टर पर एक ही पर्यटक का नाम दर्ज है. कमरा आकाशदीप सिंह के नाम से बुक हुआ था जो बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला है."

ये था मामला

ड्यूटी पर मौजूद होटल स्टाफ के कर्मियों ने बताया था कि शनिवार देर रात को दो युवक एक लड़की को उठाकर सीढ़ियों से उतार रहे थे. होटल स्टाफ के रोकने पर उन्होंने बताया युवती ने शराब पी थी जिसके बाद वह बाथरूम में गिर गई. ऐसे में युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं. जब होटल स्टाफ ने इसको लेकर होटल मैनेजर को बताने की बात कही तो दोनों युवक होटल के बाहर खड़ी काले रंग की स्कॉर्पियो में फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों फरार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:कसोल के एक होटल में युवती की संदेहास्पद मौत, लड़की के साथ मौजूद दो युवक हुए फरार, हत्या का मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details