पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी का मंगलवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुमो के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. जेडीयू नेता ललन सिंह ने सुमो के निधन पर गहरा शोक जताया है तो चिराग पासवान ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया है.
'निधन से मर्माहत हैं': जेडीयू नेता और मोकामा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ललन सिंह ने सुशील मोदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. ललन सिंह ने कहा कि "सुशील मोदी जमीन से जुड़े हुए नेता थे. वे 74 के आंदोलन से हमारे साथी रहे और संघर्ष के दिनों में भी हमारे साथ रहे.आज सुशील मोदी जी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं. बिहार की सियासत में उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है."
'हमारे मार्गदर्शक के रूप में रहे': वहीं एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा था. उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन से बिहार और देश की राजनीति को नयी दिशा दी.हम युवाओं के लिए वो आदर्श थे. युवा राजनीति में आएं तो क्या करें इसको लेकर वो हमेशा मुझे बताते रहे. वो पिता के बाद हमारे मार्गदर्शक के रूप में रहे.उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.
नीरज कुमार ने जताया शोकः जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी सुशील मोदी के निधन पर शोक जाहिर किया है. नीरज कुमार ने कहा कि " सुशील कुमार मोदी राजनीति के एक अप्रतिम योद्धा थे. इन्होंने जीवन में एक ऐसी पटकथा लिखी और कैंसर जैसे असाध्य रोग कैंसर से उन्होंने जिस तरह से लड़ाई लड़ी वो अनुकरणीय है. वो राजनीति में धनबल और बाहुबल के खिलाफ थे, इस हिसाब से उनका निधन न सिर्फ बिहार बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है."