उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पंतनगर व अबरार नगर का सर्वे; विरोध में लोगों ने लगाए पोस्टर, लिखा- हमारे कागज अवैध तो हमारा पार्षद और विधायक भी अवैध - Kukrail River in Lucknow - KUKRAIL RIVER IN LUCKNOW

लखनऊ में कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा (LDA ACTION IN LUCKNOW) रहा है. अकबरनगर में अवैध निर्माणों को ढहाने के बाद अब अबरारनगर और रहीमनगर का सर्वे किया गया है. जिसके बाद इलाके में विरोध शुरू हो गया है.

लखनऊ में पंतनगर व अबरार नगर का सर्वे
लखनऊ में पंतनगर व अबरार नगर का सर्वे (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 6:17 PM IST

लखनऊ में पंतनगर व अबरार नगर का सर्वे (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : पंतनगर, रहीमनगर, इंद्रप्रस्थ नगर, अबरार नगर यहां रहने वाले लाखों लोग पिछले आठ दिन से ठीक से सोये नहीं हैं. पंतनगर की अनेक महिलाएं मुंह पर उंगली रखकर धूप में बैठी हुई हैं. उनके साथ में कुछ बच्चे भी हैं. किसी का दो मंजिल का मकान है किसी का तीन मंजिल का है. जब से मकान के आगे लाल निशान लगा है मानो सब कुछ लुटा हुआ सा महसूस हो रहा है.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

ईटीवी भारत के सामने लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की. इलाके के लोगों ने अपने मकान के बाहर रजिस्ट्री की फोटोस्टेट कॉपी चस्पा कर दी है. साथ ही लोगों ने पोस्टर चस्पा किया है. सरकार से हम सभी का एक ही सवाल है अगर जिसमें लिखा है कि 'अगर हमारा मकान अवैध है, हमारे कागज अवैध हैं तो हमारा वोट भी अवैध है. हमारा पार्षद अवैध है, हमारा विधायक अवैध है. हमारे वोट से बना हुआ महापौर और संसद का पद भी अवैध है. इस वोट से चुने गए मुख्यमंत्री भी अवैध हैं.' यह नारे इन हजारों मकान के बाहर लिखे हुए हैं. एक ही आवाज गूंज रही है कि हमारी गलती क्या है? सारे वैध कागज होने के बावजूद हमारे मकान कैसे अवैध हो गए? उनका कहना है कि हम हर स्तर पर लड़ाई करेंगे. जीवन भर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के बाद आज हमको क्या हासिल हो रहा है?

घर के बाहर चस्पा किए पोस्टर (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

इलाके की महिलाएं मौन व्रत रखकर धूप में बैठी हुई थीं. उनकी ओर से आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं शिल्पी पंत का कहना है कि हम सब लगातार इस तरह से विरोध करते रहेंगे. हमारा सत्याग्रह है यह चलता रहेगा. कोई 35 साल से रह रहा है, कोई 15 साल से रह रहा है, कोई 20 साल से रह रहा है, अब हमारे मकानों को अवैध बताया जा रहा है.

घरों के बाहर लगाए गए निशान (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)


अमन पांडेय बताते हैं कि मैं अपने बचपन से ही यहां रह रहा हूं, मेरे पिता ने यहां मकान बनवाया था. कुछ लोग 10 दिन पहले यहां सर्वे करने आए थे. कहा जा रहा है कि नदी से 50 मीटर की दूरी पर हमारे मकान हैं. इसलिए इन पर लाल निशान लगा दिए गए.

एडवोकेट अकबर जमाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह देखना होगा कि इस तरह से तोड़फोड़ करना उचित होगा. उनको हमारा भी ख्याल रखना होगा. डॉ सर्वर अली ने बताया कि हम हर स्तर से कोर्ट तक जाएंगे. अपनी लड़ाई लड़ेंगे. अगर हमको यहां से हटाया जाएगा तो बड़ा आंदोलन छोड़ेंगे.


क्या है पूरा मामला :अकबरनगर के बाद कुकरैल रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए प्रशासन का संयुक्त सर्वे हो रहा है. जिसमें रहीम नगर, पंतनगर, इंद्रप्रस्थ नगर, अबरार नगर में भी अकबरनगर की तरह कार्रवाई की जाएगी. कुकरैल नदी से 50 मीटर की जगह में यह कार्रवाई होगी, जिसको लेकर सर्वे पूरा हो गया है. एक से डेढ़ हजार मकान इसकी जद में आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पंतनगर के सैकड़ों बच्चों ने किया प्रदर्शन; बोले- अंकल हमारे घर न तोड़ो, देख लो ये कागज - Pantagnagar children protest

यह भी पढ़ें : अकबर नगर के बाद आदिल नगर और अबरार नगर में अवैध निर्माण हटाना LDA के लिए बड़ी चुनौती - LDA action

ABOUT THE AUTHOR

...view details