सरगुजा:जिले में पीएम आवास योजना की राशि में हेरफेर का मामला सामने आया है. जानकारी के बाद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीएम आवास योजना के पैसों का हेरफेर: दरअसल, सरगुजा जिले के मैनपाट में पीएम आवास योजना के नाम पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामले में सीतापुर विधायक को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के मैनपाट में सैकड़ों हितग्राहियों के पक्के मकान बनने थे, लेकिन अब तक कुछ ही मकान बनकर तैयार हुए हैं. अभी अशिक्षित हितग्राहियों के मकान अधूरे हैं. इसका प्रमुख कारण अशिक्षित हितग्राहियों को विचोलियां की ओर से पहले फैसला कर हस्ताक्षर कर उनके खाते के पैसे को दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया गया है. इससे गरीब परिवार असहाय महसूस कर रहे हैं. मकान जैसे के तैसे हैं.