सरगुजा: सरगुजा जिले का सीतापुर शहर साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश कर रहा है. यहां से मुस्लिम समाज के लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की अयोध्या दर्शन के लिये चलाई जा रही योजना के लिये सीतापुर के 2 मुस्लिम बुजुर्गों ने भी फॉर्म जमा किया है. खास बात ये हैं इन्होंने अपने कुछ हिंदू साथियों को इस योजना के बारे में भी बताया.
हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी जा रहे रामलला दर्शन करने: सीतापुर से कुल 10 लोगों के नाम रामलला दर्शन योजना के लिए भेजे गए हैं. इनमें 8 हिन्दू हैं तो 2 मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं. पहली बार में 10 में से 7 लोगों को मौका मिलेगा और बाकी के 3 लोग वेटिंग में रहेंगे, जिन्हें अगली बार अयोध्या जाने का मौका मिलेगा. ETV भारत सीतापुर पहुंचा और राम भक्त मुस्लिमों से बात की. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही सीतापुर में रह रहे हैं. शुरू से सब मिलजुल कर रहते आए हैं. दोनों ही घरों में तीज त्योहारों में एक दूसरे परिवारों का आना जाना रहता हैं. इसलिए अब साथ मिलकर अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं.
आस्था है हमारी इसलिए दर्शन करने जा रहे हैं. जाएंगे हम, देश में जो अलगाव की बात करते हैं वो बेकार की बातें हैं. हिंदू मुस्लिम हम सब भाई भाई की तरह रहते हैं -मोहम्मद सलीम