छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टपक रहा बारिश का पानी, मरीजों की बढ़ी परेशानी - surguja Mainpat primary health - SURGUJA MAINPAT PRIMARY HEALTH

मैनपाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर है. यहां मरीजों को हर दिन परेशानी हो रही है. साथ ही बारिश के कारण अस्पताल में जगह-जगह पानी टपक रहा है.

Primary Health Centers of Mainpat
मैनपाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 4:28 PM IST

मरीजों को हो रही परेशानी (ETV Bharat)

सरगुजा: जिले के मैनपाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बद से बदतर है. यहां मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों की शिकायत है कि यहां डॉक्टरों की कमी है. साथ ही पर्ची काटने वाले कर्मचारी भी ड्यूटी पर प्रॉपर तैनात नहीं रहते हैं. इतना ही नहीं बारिश के कारण अस्पताल में जगह-जगह पानी भी टपक रहा है.

अस्पताल में कर्मचारियों की कमी: सरगुजा जिले के मैनपाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलेश्वरपुर की व्यवस्थाओं से स्थानीय लोग सहित मरीज काफी परेशान हैं. मैनपाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर में डॉक्टर ही नहीं बल्कि पर्ची काटने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी भगवान भरोसे है. ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने देखा कि अस्पताल में इमरजेंसी डॉक्टर मौजूद नहीं थे. साथ ही पर्ची काटने वाला कोई कर्मचारी नजर नहीं आया.

"अस्पताल में डॉक्टर समय पर नहीं मिलते हैं. जगह-जगह पानी भी टपक रहा है. थोड़ी परेशानी है. कभी-कभी बीच-बीच में डॉक्टर देखने आ जाते हैं." - मरीज के परिजन

जगह-जगह टपक रहा पानी: ईटीवी भारत की टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जानने के लिए वार्डों में जाकर देखा तो दवाओं के स्टोर रूम में पानी टपक रहा था, जिसकी वजह से स्टोर रूम में रखे दवाओं पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है. स्वास्थ्य केंद्र का ऐसा कोई भवन नहीं था, जहां बरसात के दिनों में पानी ना पहुंच रहा हो. वहीं, मरीजों को भी इस बरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

"कुछ-कुछ जगह पर बारिश का पानी टपक रहा है. डॉक्टरों की कमी नहीं है. अस्पताल में व्यवस्थाएं जल्द ही दुरुस्त कर लिए जाएंगे."-अस्पताल के डॉक्टर

मरीजों को हो रही परेशानी:वहींं, दूसरी ओर सही समय पर डॉक्टर उपलब्ध न होने से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी. हालांकि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर जल्द समस्या निपटान का आश्वासन दे रहे हैं.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration action
मानसून में छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट का मौसम हुआ और भी सुहाना, आपने देखा क्या ? - Chhattisgarh Shimla Mainpat
मैनपाट में स्कूली शिक्षा बदहाल, नए भवन का काम लटका तो ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में जड़ा ताला - Mainpat villagers locked school

ABOUT THE AUTHOR

...view details