छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपाट में भीषण आगजनी, तीन भाई-बहनों की जलकर मौत, मचा हड़कंप - Surguja Fire Accident - SURGUJA FIRE ACCIDENT

सरगुजा जिले के बरिमा गांव में शनिवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में एक ही परिवार के तीन सगे भाई-बहनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

SURGUJA FIRE ACCIDENT
सरगुजा में आगजनी से बच्चों की मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:10 AM IST

सरगुजा: जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के एक घर में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त घर में परिजनों के संग तीन सगे भाई-बहन सो रहे थे, जो इस आगजनी की चपेट में आ गए. आग से झुलसने की वजह से तीनों बच्चों की मौत हो गई.

झुलसने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत: यह घटना मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले में हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना करीब दो बजे रात की बताई जा रही है. यहां एक मांझी परिवार की दो बालिकाएं और एक बालक एक साथ कमरे में सो रहे थे. उसकी माता सुधनी बाई वहीं पास के ही दूसरे घर में अपने चौथे बच्चे को देखने गई थी. इस दौरान घर में आग लग गई. झोपड़ी नुमा इस घर में आग इतनी तेजी से फैली कि गहरी नींद में सो रहे बच्चों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. बच्चों की चीख सुनने के बाद गांववालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

बच्चों की मौत से गांव में पसरा मातम: इस हादसे में नन्हें बच्चों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है. बच्चों की मां का रो रोकर बुरा हाल है. वह घटना के बारे में ज्यादा बात नहीं पा रही है. सिर्फ उसने इतना बताया कि वह अपने चौथे बच्चे को देखने गई हुई थी. मृतक तीनों बच्चे 6 से 9 साल के हैं. इसमें दो लड़की और एक लड़का है. तीनों बच्चों का पिता देवधन मांझी मजदूरी करने दूसरे राज्य में गया हुआ है. उनकी मां इन बच्चों का पालन पोषण कर रही थी.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी: गांववालों से सूचना मिलने पर मैनपाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हैं. ग्रामीणों ने आग लगाने की आशंका जताई है. आग किन कारणों से लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कवर्धा में सड़क पर चलती बस में आग, सवार थे 30 से ज्यादा बच्चे - Fire in school bus
भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, प्लेट मिल में प्रोडक्शन बंद, फैक्ट्री में मची अफरा तफरी - Fire in Bhilai Steel Plant
छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कबीरधाम एक्सीडेंट के बाद धू-धूकर जलती रही ट्रक, पेंड्रा में एक घर भी जलकर - Massive Fire broke out
Last Updated : Apr 14, 2024, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details