सरगुजा: जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के एक घर में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त घर में परिजनों के संग तीन सगे भाई-बहन सो रहे थे, जो इस आगजनी की चपेट में आ गए. आग से झुलसने की वजह से तीनों बच्चों की मौत हो गई.
झुलसने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत: यह घटना मैनपाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव के पकरीखार मोहल्ले में हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना करीब दो बजे रात की बताई जा रही है. यहां एक मांझी परिवार की दो बालिकाएं और एक बालक एक साथ कमरे में सो रहे थे. उसकी माता सुधनी बाई वहीं पास के ही दूसरे घर में अपने चौथे बच्चे को देखने गई थी. इस दौरान घर में आग लग गई. झोपड़ी नुमा इस घर में आग इतनी तेजी से फैली कि गहरी नींद में सो रहे बच्चों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. बच्चों की चीख सुनने के बाद गांववालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी.