सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. लेकिन धान खरीदी से पहले सूरजपुर के किसानों ने धान खरीदी में गबन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर एस हर्षवर्धन से शिकायत की. किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधकों ने उनके साथ ठगी की.
समिति प्रबंधक पर पैसे गबन का आरोप: सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड के कई किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और दवनकरा समिति प्रबंधक पर हेराफेरी कर पैसे गबन करने का आरोप लगाया. किसानों ने बताया कि बीते साल धान खरीदी के बाद उनके खाते में पैसे जमा हुए. उन पैसों को जब वे निकालने बैंक पहुंचे तो उन्हें ये बताया गया कि उनके खाते में पैसे नहीं है. पैसे निकाल लिए गए हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने पैसे निकाले ही नहीं और खाते से पैसे गायब हो गए. किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधक ने किसानों के लाखों रुपयों की ठगी की है.
दवनकरा समिति के मैनेजर ने किसानों के 50 हजार से 2 लाख रुपये तक गबन किए हैं. इसके बारे में प्रतापपुर, चंदोरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराए थे. एफआईआर भी कराए थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. कलेक्टर साहब से मिले हैं और कार्रवाई की मांग की: सत्यनारण चौधरी, पीड़ित किसान