सूरजपुर:सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की पुलिस रिमांड को जिला कोर्ट ने तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है. रिमांड का समय बढ़ जाने से अब पुलिस आरोपी कुलदीप से घटना के अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी निलकेश्वर, जो आरोपी कुलदीप का रिश्तेदार है, उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये है पूरा मामला: दरअसल बीते 13 अक्टूबर की रात कुलदीप साहू ने आरक्षक धनश्याम सोनवानी पर पुराने बस स्टैंड में आरक्षक के ऊपर कड़ाही का खौलता तेल फेंक कर घायल कर दिया था. इस घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल थाने को सूचना दी गई. प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह और अन्य पुलिसकर्मी पुराना बस स्टैंड और आसपास आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे. इस बीच आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ रात करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया.
सूरजपुर दोहरा हत्याकांड (ETV Bharat)
हत्याकांड में पांच आरोपी पकड़े गए थे. मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को रिमांड पर लिया गया था. कुछ कार्रवाई बाकी रहने के कारण तीन दिन का पुलिस रिमांड और भी बढ़ाया गया. बाकी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. मामले में जांच के दौरान एक आरोपी की संलिप्तता और पाई गई है. निलकेश्वर, जो कि कुलदीप साहू का रिश्तेदार है, उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर
आरक्षक की पत्नी और बेटी की कर दी हत्या: इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं पाए. आरोपी अपने साथियों के साथ प्रधान आरक्षक तालिब शेख को मारने महगवां चौक स्थित उसके निवास पर जा पहुंचा. वहां, तालिब शेख नहीं मिला तो उसकी पत्नी और बेटी की हत्या उसने कर दी. आरक्षक के पत्नी और बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. इसके बाद संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ की गई. इस बीच मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया. फिलहाल मुख्य आरोपी की रिमांड कोर्ट ने बढ़ा दी है. वहीं, एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.