फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले में कई राज्यों और कई देशों के कलाकार अपनी कलाकृति को लेकर पहुंचे हैं. मेले में कई राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में मेले में गोवा का पवेलियन भी बनाया गया है. जहां गोवा से आए कलाकार अपनी कलाकृतियों के जरिए लोगों को लुभा रहे हैं.
कोक आर्ट बना आकर्षण का केंद्र: गोवा के कलाकार नारियल और कई चीजों से अलग-अलग तरह की कलाकृतियों की स्टॉल लगा रहे हैं. जिसे कोक आर्ट कहा जाता है. इसमें नारियल से बनी कई चीजें शामिल हैं. जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति, पानी की बोतल, चाय कप और छोटे बच्चों के खिलौने, घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें, सजावट का सामान, ज्वेलरी, मुख्य रूप से शामिल है.
प्रोडक्ट की कीमत: ईटीवी भारत को गोवा से आए हुए कलाकार जुवाव ने बताया कि नारियल का जो बचा हुआ पार्ट होता है. उससे हम बहुत तरह की आइटम तैयार करते हैं. जैसे पानी की बोतल, चाय का कप, किचन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें और बच्चों के खिलौने मुख्य रूप से शामिल है. इसे बनाने में काफी मेहनत लगती है. इसे बहुत ज्यादा बारीकी से बनाया जाता है. हालांकि इसका रेट ज्यादा नहीं होता है. बल्कि 30 रुपये से लेकर 200-300 रुपये तक चीजें आराम से बिक जाती हैं.
गोवा को रिप्रेजेंट कर रहे कलाकार: जुवाव ने बताया कि कई सालों से इस तरह का प्रोडक्ट बनाकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, गोवा से आई महिला कलाकार सोनाली सहेडगांवकर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से नारियल से अलग-अलग तरह की चीज बनाते आ रही है. जिसे कोक आर्ट कहते हैं. उनके पति भी इसी काम को करते हैं. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. जहां भी इस तरह का क्राफ्ट मेला लगता है, वह अपने प्रोडक्ट को लेकर गोवा को रिप्रेजेंट करती हैं और अपनी अनोखी कला को लेकर फेमस भी है.