टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी जैसलमेर.भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई पुराने चेहरों पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है तो वहीं कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. बात राजस्थान की करें तो यहां 25 सीटों में से बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर सीट से तो बाड़मेर से कैलाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जिसको लेकर दोनों के समर्थकों में खुशी की लहर है.
लोकसभा 2019 के चुनाव में जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने गजेंद्र सिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे वैभव गहलोत हराया था. तो वहीं कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को शिकस्त दी थी. गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट मिलने की खुशी में उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बोलीं- हनुमान बेनीवाल से मुकाबले को हूं तैयार, खोटा सिक्का एक बार ही चलता है
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कैलाश चौधरी को दूसरी बार और जोधपुर-पोकरण से गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट दिया है. दोनों को टिकट मिलने पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस चुनाव में राम और काम दोनों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. टिकट की घोषणा होने के बाद बीजेपी के पदाधिकारी जैसलमेर शहर के गांधी दर्शन आगे इकट्ठे हुए. इस मोके पर भाजपा जिला मंत्री कवराज सिंह चौहान ने बताया की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कैलाश चौधरी को दूसरी बार टिकट देने पर कार्यकर्ताओं में खुशी है. चौहान ने कहा कि इस बार चुनावों में कैलाश चौधरी की जीत पिछली बार से ज्यादा होगी. इस चुनाव में 10 सालों में हुए विकास के मुद्दों पर जनता से वोट मांगेंगे.