रांची: एचईसी के सप्लाई मजदूरों और कर्मचारियों ने सोमवार को फैक्ट्री मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि यहां के मजदूरों का 20 महीने से अधिक समय से पैसा फंसा हुआ है, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया. वहीं, मजदूरों को बिना नोटिस के अचानक काम से बाहर कर दिया गया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे और अपने हक का पैसा लेकर रहेंगे. इस प्रदर्शन में मजदूर संघ के नेता भी मौजूद थे. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल मजदूर संघ नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि एचईसी प्रबंधन ने सप्लाई मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है, जिससे उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, 20 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक कर्मचारियों को रुका हुआ वेतन नहीं मिला है. हरेंद्र यादव ने कहा कि अगर प्रबंधन ने उन्हें बाहर कर दिया है तो उनका बकाया पैसा क्यों नहीं दिया जा रहा है? वहीं, एचईसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी भवन सिंह कहते हैं कि एचईसी की शुरुआत वर्ष 1962 में हुई थी और इस दौरान यहां के मजदूरों और कर्मचारियों ने अपनी पूरी मेहनत से कंपनी को एक नये मुकाम पर पहुंचाया.