नई दिल्ली:राजधानी की साफ सुथरी और अच्छी सड़कों के बारे में आपने जरूर सुना और देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे क्षेत्र की सड़क के बारे में बताएंगे जो एक तालाब बन गई है. दरअसल दिल्ली के रोहिणी इलाके में सड़क धंसने से हुए गड्ढे से लोग लंबे समय से परेशान है. रोहिणी सेक्टर 23 और 24 के डिवाइडर रोड पर पिछले साल जुलाई के महीने में बरसात के दौरान यह सड़क अचानक धंस गई थी, जिससे यहां गहरा गड्ढा हो गया. प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि छह महीने से ज्यादा का समय समय बीत जाने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जो लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है.
हालात जस की तस होने के चलते यहां आए दिन ही सड़क हादसे हो रहे हैं. स्थानीय निवासी ने बताया कि सड़क धंस जाने के बाद हमने इसे कवर कर दिया था. छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के कई लोग आते है और केवल सड़क तेस्वीर लेकर ही चले जाते हैं. सड़क की मरम्मत को लेकर हमें आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिली है.