चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज पंचकूला से हरियाणा के लिए 'केजरीवाल की गारंटी' (Kejriwal guarantee in Haryana) लॉन्च करेंगी. आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल पंचकूला में अरविंद केजरीवाल की गारंटी लॉन्च करने के लिए आ रही हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहेंगे.
हरियाणा में केजरीवाल की गारंटी: सुनीता केजरीवाल हरियाणा की जनता को आम आदमी पार्टी की पहली गारंटी देंगी. पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में दोपहर 1 बजे टाउन हॉल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. जिसमें हरियाणा के हर जिले से लोग आएंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है. उसी कड़ी में सुनीता केजरीवाल हरियाणा की जनता को पहली गारंटी देने का काम करेंगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे हरियाणा में कैसे कार्यक्रम किए जाएंगे. उनकी भी जानकारी बैठक में दी जाएगी. इसके साथ आम आदमी पार्टी की हर विधानसभा अनुसार लगभग 45 बैठकें होंगी. सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ पिछले 10 सालों से धोखा करने का काम किया है. बीजेपी सरकार ने शुरू से किसानों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.