चरखी दादरी :हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. ऐसे में सभी पार्टियों ने हरियाणा के चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. आम आदमी पार्टी भी हरियाणा के चुनावी मैदान में बिना किसी गठबंधन के अकेले उतरी हुई है. ऐसे में हरियाणा में चुनाव प्रचार खुद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने संभाल रखी है. सुनीता केजरीवाल ने रविवार को चरखी दादरी में आप की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जबर्दस्त हमला बोला.
"केजरीवाल मोदी के आगे झुकेंगे नहीं" :सुनीता केजरीवाल ने जाटलैंड बाढड़ा में हरियाणवी लहजे में हुंकार भरते हुए कहा कि वे हरियाणा की बहू हैं, केजरीवाल शेर हैं और वे पीएम मोदी के सामने झुकने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने और देश की राजनीति को उन्होंने पूरी तरह से बदल डाला. उन्होंने जनता के लिए काम किया और इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया. BJP को विपक्षी पार्टियों को तोड़ना और नेताओं को जेल में डालना आता है, लेकिन हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल शेर हैं. वे मोदी के आगे ना ही झुकेंगे और ना ही टूटेंगे. अरविंद केजरीवाल को लाना हरियाणा की इज्जत का सवाल है.
"मोदी ने हरियाणा की जनता को ललकारा" :उन्होंने कहा कि क्या हरियाणा की जनता अपने बेटे का अपमान चुपचाप सहन करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर हरियाणा के लोगों को ललकारा है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में दिल्ली, पंजाब की तर्ज पर विकास कराएगी. आप पार्टी ने पांच गारंटी घोषणा पत्र में शामिल किया है और हरियाणा के हर व्यक्ति तक ये सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 साल में हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया. अब विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए.