वाराणसी: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने आला कमान के साथ हर जिले में तैयारी की समीक्षा करने में जुटी हुई है और इस क्रम में शनिवार को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने युवा विस्तारको संग कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें उन्होंने चुनावी तैयारी में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए सभी से कमर कस कर प्रधानमंत्री मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र बनारस से इस बार हर बार से बड़ी जीत दिलवाने की अपील की.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने युवा विस्तारकों की रोहनियां स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई. कार्यशाला में वाराणसी लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा से 50 से अधिक युवा विस्तारकों ने भाग लिया. इस तरह पांचों विधानसभाओं से लगभग 300 युवा विस्तारक कार्यशाला में शामिल हुए. बंसल ने कहा कि कार्यकर्ता मन बनाकर लोकसभा क्षेत्र के अंदर युवाओं के बीच और उनके दिलों तक मोदी के लिए पहुंचें.
उन्होंने कहा कि अब मतदान से पहले 50 दिन शेष बचा है जिसमें कार्यकर्ता युवाओं के बीच सक्रिय रहें. कहा कि 50 दिन तक ईमानदारी से प्रत्येक दिन पांच घंटे भी काम करें तो जो लक्ष्य तय हुआ है उससे ज्यादा का परिणाम देखने को मिलेगा. कहा कि आधा दिन अपना कार्य करिए, आधा दिन पार्टी के लिए कार्य करिए. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में लगभग पांच लाख युवा मतदाता 18 से 30 वर्ष की आयु के है. सुनील बंसल ने युवा विस्तारकों से कहा कि लोकसभा चुनाव तैयारी के तहत पांच महत्वपूर्ण कार्य करने है.
पहला कार्य अगले 10 दिनों के अंदर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की सभी 340 शक्ति केंद्रों पर "नमो युवा चौपाल का आयोजन करना है. जिसमें फर्स्ट टाइम वोटर शामिल होंगे. कहा कि प्रत्येक नमो युवा चौपाल में 100 से अधिक संख्या होनी चाहिए. कहा कि दूसरा महत्वपूर्ण कार्य वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 1909 बूथ है. प्रत्येक बूथ पर 10 युवाओं की सूची बनानी है. इस सूची में शामिल सभी दस सदस्य फर्स्ट टाइम वोटर होने चाहिए. कहा कि सूची में नाम के साथ साथ मोबाइल नम्बर भी होना चाहिए. लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 21 मंडलों में मंडल के अनुसार 'नव मतदाता सम्मेलन कराना है.
तीसरा महत्वपूर्ण कार्य वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में युवाओं के पांच बड़े कार्यक्रम कराने है जिसमें पदयात्रा, बाइक रैली, सम्मेलन, सेमिनार , सभा आदि प्रमुख हैं. जिसमें काशी के प्रत्येक युवा की भागेदारी सुनिश्चित हो. कहा कि ये सभी युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन रैली में आएंगे और मोदी जी का अभिनन्दन करेंगे. कहा कि उपरोक्त कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 50 हजार युवा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुका होगा.
कहा कि चौथा महत्वपूर्ण कार्य इन युवाओं की सौ टीमें बनाकर पुरे लोकसभा क्षेत्र में जन सम्पर्क करना है. कहा कि ये टीमें शहर के प्रमुख स्थानों पर हैंड बिल, स्टीकर, प्लेकार्ड के माध्यम से पीएम मोदी का प्रचार प्रसार करेंगी. कहा कि पांचवा महत्वपूर्ण कार्य वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभावान युवाओं से विशेष सम्पर्क करना है उनकी सूची बनानी है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ना है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बोले - पिछली सरकारों में खूब हुई गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अराजकता का हिसाब मांग रही जनता