छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खरमास में सूर्य का मीन में प्रवेश, इन 5 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

Sun Enter Pisces In Kharmas सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव आज राशि परिवर्तन कर रहे हैं. आज से ही खरमास भी शुरू हो रहा है जिसका असर कई राशियों पर पड़ेगा.

Surya Rashi Parivartan
सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:41 AM IST

सूर्य के मीन राशि में प्रवेश का प्रभाव

रायपुर: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव का विशेष स्थान है. सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव के शुभ होने पर व्यक्ति को खूब मान सम्मान और धन लाभ होता है. सूर्य देव गुरुवार को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होने से अलग अलग राशियों के लोगों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ने वाला है. आईए ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं.

मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होना परेशान कर सकता है. जातकों की एकाग्रता भंग होने के साथ ही नींद की परेशानी हो सकती है. इस राशि वाले जातक के काम में बाधा या फिर काम बिगड़ने शुरू हो सकते हैं. इस राशि वाले जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहने वाला है. लेकिन इस राशि वाले जातक को पेट की तकलीफ हो सकती है. इसलिए बाहर के पानी को पीने से परहेज करना होगा. वृषभ राशि वाले जातकों के लिए जमीन, गाड़ी, मकान खरीदने के योग बनेंगे. परिवार के साथ यात्रा का योग बन रहा है.

मिथुन: राशि मिथुन राशि वाले जातकों का मन अशांत हो सकता है. साथ ही आपके वर्क प्लेस आपके बॉस के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. पेट में तकलीफ होने की वजह से तनाव भी झेलनी पड़ सकती है. इस राशि वाले जातकों को भगवान सूर्य को अर्ध्य देने से फायदा होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए पारिवारिक संपत्ति का योग बन रहा है. यह समय इस राशि वाले जातकों के लिए सावधानी बरतने वाली होगी. धैर्य बनाकर रखें इसके साथ ही इस राशि वाले जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से फायदा मिलेगा. सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही तिल का दान करें.

सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को शरीर में थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही बेवजह के विवादों से मन परेशान हो सकता है. इस तरह के सभी दुखों के निवारण के लिए बटुक भैरव मंत्र का जाप करें, इससे परेशानियां दूर होंगी.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में प्रवेश करने से बड़ा परिवर्तन हो सकते हैं, जो आपके लिए सुखद होंगे. साथ ही इस राशि वाले जातक को बड़े निर्णय लेने की क्षमता मिलेगी. इस राशि वाले जातक को नींद की परेशानी, कमर का दर्द, सिर दर्द हो सकता है. भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही नवाण मंत्र का जाप करें.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए कमाई के स्थान पर बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन जैसे लोन लेकर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं. लेकिन इस राशि वाले जातकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लोन अपने बजट में ही लेवें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. इस राशि वालों को अपनी एकाग्रता बढ़ानी होगी. बॉस के साथ अपने रिलेशन ठीक रखने होंगे. सरकारी कार्रवाई पर आपको रेस्पॉन्ड करना होगा, नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है.

धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ ही भूमि वाहन मकान के योग बनेंगे. कुल मिलाकर धनु राशि वाले जातकों के लिए यह अच्छा समय होगा.

मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में प्रवेश करना भाग दौड़ और मन परेशान करने वाला हो सकता है. थोड़ा सा रिस्क लेने की जरूरत है. भगवान सत्यनारायण कथा कर लेवें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होना मैरिटल लाइफ में काफी ज्यादा प्रॉब्लम दे सकते हैं. इसके लिए हमें बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होने पर जातक ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता से बहुत ज्यादा बाधित रहेंगे. जिसकी वजह से आप काफी ज्यादा पीड़ित होंगे. इस राशि वाले जातक को भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए.

मित्र राशि में सूर्य देव, अब इन राशियों को मिलेगी तरक्की व मान-सम्मान
हजारों साल बाद बना अद्भुत संयोग, इन राशियों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा
बुध कुंभ राशि में, ये राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Last Updated : Mar 14, 2024, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details