रायपुर: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव का विशेष स्थान है. सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव के शुभ होने पर व्यक्ति को खूब मान सम्मान और धन लाभ होता है. सूर्य देव गुरुवार को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होने से अलग अलग राशियों के लोगों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ने वाला है. आईए ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मीन राशि में प्रवेश होना परेशान कर सकता है. जातकों की एकाग्रता भंग होने के साथ ही नींद की परेशानी हो सकती है. इस राशि वाले जातक के काम में बाधा या फिर काम बिगड़ने शुरू हो सकते हैं. इस राशि वाले जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहने वाला है. लेकिन इस राशि वाले जातक को पेट की तकलीफ हो सकती है. इसलिए बाहर के पानी को पीने से परहेज करना होगा. वृषभ राशि वाले जातकों के लिए जमीन, गाड़ी, मकान खरीदने के योग बनेंगे. परिवार के साथ यात्रा का योग बन रहा है.
मिथुन: राशि मिथुन राशि वाले जातकों का मन अशांत हो सकता है. साथ ही आपके वर्क प्लेस आपके बॉस के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. पेट में तकलीफ होने की वजह से तनाव भी झेलनी पड़ सकती है. इस राशि वाले जातकों को भगवान सूर्य को अर्ध्य देने से फायदा होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए पारिवारिक संपत्ति का योग बन रहा है. यह समय इस राशि वाले जातकों के लिए सावधानी बरतने वाली होगी. धैर्य बनाकर रखें इसके साथ ही इस राशि वाले जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से फायदा मिलेगा. सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही तिल का दान करें.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को शरीर में थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही बेवजह के विवादों से मन परेशान हो सकता है. इस तरह के सभी दुखों के निवारण के लिए बटुक भैरव मंत्र का जाप करें, इससे परेशानियां दूर होंगी.