लखनऊ: सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी इसे लेकर प्रदेश सरकार को घेर रही है और एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रही है. सपा का मानना है कि वाहवाही के लिए पुलिस ने एनकाउंटर किया है. सरकार पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अंगुली उठाई कि अपने सजातियों को बचा लिया जाता है, लेकिन जाति देखकर कार्रवाई की जाती है. सुल्तानपुर मामले के मजेस्ट्रीटियल जांच के आदेश हो चुके हैं. सुल्तानपुर की घटना पर अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है. बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि कानून का राज दोनों ही सरकारों में नहीं है. सपा व बीजेपी चोर-चोर मौसेरे भाई की तरह हैं.
इसे भी पढ़े-मायावती बोलीं, मैं नहीं बनूंगी राष्ट्रपति, ना ही लूंगी राजनीति से सन्यास; ये सब सिर्फ अफवाह - BSP Supremo Mayawati
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट की है कि उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एनकाउंटर के बाद से बीजेपी और सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं. अपराध, अपराधी, जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं.