सुलतानपुरःजिले के इकलौते सपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इसौली से सपा विधायक ताहिर खान के विरुद्ध 24 सालों के बाद मुकदमा चलेगा. सपा के विधायक पर वन विभाग के कर्मचारियों को धमकाने और ट्रैक्टर से मिट्टी डाल कर जमीन कब्जाने का आरोप मे कोर्ट ने तलब किया है.
सुलतानपुर की MP-MLA कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने बुधवार को विधायक ताहिर खान को तीन जुलाई को विशेष न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है. विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया कि 3 फरवरी 2000 को प्रभागीय वनाधिकारी ने 3 फरवरी को कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके अनुसार 21 जनवरी 2000 को वन विभाग के पिलर संख्या 1 व 2 के बीच मोहम्मद ताहिर ने राजस्थानी ट्रैक्टर से मिट्टी डलवा कर सड़क बनाने का प्रयास किया था. इस दौरान चिन्हाकन के लिए लगे पत्थरों को भी दबा दिया गया था. मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी रामशिरोमणि, स्वामीनाथ, जेठूराम, हरिशंन्द्र ने उन्हें मना किया तो ताहिर खान मारपीट पर उतारू हो गए थे.
वैभव पांडे ने बताया कि इस प्रकरण में आरोप पत्र बहुत पहले आ चुका था. लेकिन पत्रावली सीजेएम न्यायालय में लंबित थी. अब विशेष न्यायालय ने कार्यवाही शुरू कर दी है. कोर्ट की इस कार्रवाई के बाद से विधायक खेमे में बेचैनी साफ देखी जा रही है.
सपा विधायक ताहिर खान की बढ़ी मुश्किलें; 24 साल बाद खुला केस, MP-MLA कोर्ट ने किया तलब - Sultanpur News
सुलतानपुर के इसौली से सपा विधायक ताहिर खान को 24 साल पुराने मामले में कोर्ट ने तलब किया है. वर्तमान विधायक के खिलाफ वन विभाग ने केस दर्ज कराया था.
सपा विधायक ताहिर खान. (File Photo)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 6:18 PM IST