सपा उम्मीदवार विधायक को थमा रहे थे नोटों की गड्डी, वीडियो वायरल हुआ तो बुरे फंसे, जांच जारी - lok sabha election - LOK SABHA ELECTION
सुलनतापुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर वह बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. फिलहाल एसडीएम मामले की जांच कर रही हैं.
![सपा उम्मीदवार विधायक को थमा रहे थे नोटों की गड्डी, वीडियो वायरल हुआ तो बुरे फंसे, जांच जारी - lok sabha election Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-04-2024/1200-675-21202957-thumbnail-16x9-video-viral.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 11, 2024, 10:46 PM IST
सुलतानपुरःसमाजवादी पार्टीसेलोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद का खुलेआम 500 के नोटों की गड्डियां देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे भीम निषाद इसौली से सपा विधायक ताहिर खान को नोटों की गड्डी देते दिख रहे हैं. इसकी शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने डीएम कृतिका ज्योत्सना से की. जिसके बाद डीएम ने एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. बल्दीराय एसडीएम विदुषी सिंह ने प्रत्याशी और विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
वायरल वीडियो करीब दस दिन पूर्व का बताया जा रहा है. वीडियो भीम निषाद के केंद्रीय कार्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो में भीम निषाद 500 की गड्डी निकाल कर सपा विधायक ताहिर खान को पकड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एसडीएम बल्दीराय को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है. एसडीएम विदुषी सिंह ने फोन पर बताया कि प्रत्याशी व विधायक को नोटिस जारी करते हुए दोनो से जवाब तलब किया गया है. इसके बाद आगे विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बताया कि विपक्ष हमेशा ऐसे ही गलत तरीकों का इस्तेमाल करके चुनाव जीतना चाहती हैं. पहले भी ये लोग ऐसे कृत्य करते रहे हैं.
उधर सपा विधायक ताहिर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यालय का पेमेंट वगैरह करने के लिए भीम निषाद ने पैसे मंगाया था. उन्होंने सोचा ताहिर का यहां घर है, इसलिए वो हमें दे रहे थे. लेकिन हम जानते हैं आचार संहिता का उल्लंघन बहुत सीरियस मामला है, इसलिए हमने पैसे नहीं लिए.
इसे भी पढ़ें-अरुण गोविल ने जारी किया भावुक वीडियो, बोले- प्रभु ने मेरी जन्मभूमि मेरठ का ऋण उतारने का दिया अवसर