छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में नक्सलियों ने नल जल मिशन में काम कर रहे ठेकेदार सहित 4 लोगों को किया अगवा, जेसीबी भी ले गए - Naxalite violence in Sukma

सुकमा में नक्सलियों ने फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने नल जल मिशन में काम कर रहे 4 लोगों का अपहरण कर लिया है.

Sukma Naxalites kidnapped
सुकमा में नक्सलियों ने किया अपहरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2024, 10:41 AM IST

सुकमा:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने नल जल मिशन में लगे 4 लोगों का अपहरण किया है. निर्माण कार्य में लगे JCB को भी नक्सली अपने साथ ले गए. अपहृत लोगों को छोड़ने के लिये परिजनों ने नक्सल संगठन से अपील की है. बस्तर पुलिस ने अपहरण की पुष्टि नहीं की है.

नल जल मिशन में काम करने वालों का अपहरण: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बीजापुर व सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे सिंगारम गांव में नल जल मिशन योजना का काम चल रहा था. रविवार की शाम हथियार बंद नक्सली निर्माण स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर, पेटी ठेकेदार और 2 मजदूरों का अपहरण करके अपने साथ ले गए. जेसीबी मशीन को भी माओवादी अपने साथ ले गए. अपहरण की घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. अपहरण किये गए लोगों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने नक्सल संगठन से उन्हें रिहा करने की अपील की है.

कुछ दिन पहले टेकलगुडेम में हुई थी मुठभेड़:अपरहण की घटना जिस क्षेत्र में हुई है उसे नक्सलियों का कोर इलाका कहा जाता है. इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने 30 जनवरी को बड़ी नक्सली घटना को अंजाम दिया था. टेकलगुडेम गांव में नक्सलियों और जवानों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए थे. 15 जवान घायल थे. जवानों ने 2 बड़े नक्सली भी मार गिराए थे.

बीजापुर के जांगला में दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद, नक्सली स्मारक ध्वस्त
पांच लाख के इनामी नक्सली समेत तीन का सरेंडर, बीजापुर में पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित
सुकमा के टेटेमड़गु इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़, वायरलेस सेट और नक्सल सामग्री बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details