हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में डीए-एरियर मांगने पर सरकार का एक्शन, सचिवालय के 10 कर्मचारी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी - Notice to HP Secretariat Employees

Notice to 10 Employee leaders of Himachal Secretariat: हिमाचल में डीए और एरियर के भुगतान की मांग कर रहे कर्मचारी संगठनों के 10 कर्मचारी नेताओं को सुक्खू सरकार ने नोटिस थमा दिया है. जिससे कर्मचारियों में रोष और ज्यादा बढ़ गया है और आज वे काले बिल्ले लागाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Notice to 10 Employee leaders of Himachal Secretariat
हिमाचल सचिवालय के 10 कर्मचारी नेताओं को नोटिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 10:23 AM IST

शिमला:हिमाचल में डीए और एरियर के भुगतान की मांग कर रहे कर्मचारी नेताओं पर सरकार ने एक्शन लिया है. प्रदेश के देहरा में आयोजित किए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीए और और छठे वेतन आयोग का संशोधित एरियर का भुगतान की कोई घोषणा नहीं की थी. जिससे कर्मचारी सरकार से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के तहत पांच कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सचिवालय प्रांगण में जनरल हाउस किया. जिसमें डीए और एरियर का भुगतान की मांग को लेकर सरकार पर अपनी भड़ास निकाली थी.

10 कर्मचारी नेताओं को नोटिस

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को वार्ता के लिए एक दिन का भी अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कर्मचारियों को वार्ता के लिए न बुलाकर सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों के खिलाफ बयान जारी कर आग में घी डालने का काम कर दिया. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के कर्मचारी नेता और भड़क गए और 23 अगस्त को फिर से बुलाए गए जनरल हाउस कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी पर जमकर अपना गुबार निकाला. ऐसे में सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के तहत पांच कर्मचारी संगठनों के 10 कर्मचारी नेताओं को भड़काऊ भाषण देने पर कारण नोटिस जारी किया है. इसमें पांचों कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष और महासचिव शामिल हैं.

इसलिए नाराज हैं कर्मचारी

हिमाचल में स्वतंत्रता दिवस पर लाखों सरकारी कर्मचारियों को आस थी कि सरकार डीए और एरियर के भुगतान को लेकर घोषणा करेगी, लेकिन देहरा में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने न तो चार फीसदी डीए का जिक्र किया और न ही एरियर के भुगतान की घोषणा की. हालांकि, इस दौरान सीएम ने 75 साल की उम्र पूरी कर चुके आयु के पेंशनरों के एरियर का पूरा भुगतान करने का ऐलान जरूर किया. वहीं, सीएम ने अन्य कर्मचारियों को अगले साल से चरणबद्ध तरीके से डीए-एरियर के भुगतान की बात कही थी. ऐसे में लाखों कर्मचारी सुक्खू सरकार से नाराज चल रहे हैं.

हिमाचल में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

तीन किस्त पेंडिंग, चौथी अब देय

प्रदेश में हिमाचल दिवस, स्वतंत्रता दिवस या दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को सरकार कुछ न कुछ देने की घोषणा करती है. इस बार भी उम्मीद थी कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को कम से कम 4 फीसदी डीए की किस्त देने की घोषणा की जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. प्रदेश सरकार को डीए की तीन किस्त देनी है. जिसमें पहली किस्त 1 जनवरी 2023, दूसरी 1 जुलाई 2023 और तीसरी किस्त 1 जनवरी 2024 से दी जानी है. अब 1 जुलाई 2024 से चौथी किस्त भी देय होगी.

वहीं, केंद्र ने अपने कर्मचारियों को तीनों किस्त जारी कर दी हैं, लेकिन हिमाचल सरकार ने डीए की एक भी किस्त नहीं दी है. इसको लेकर 12 अगस्त को मुख्यमंत्री से मिलकर मांग भी की गई थी. संशोधित वेतनमान का एरियर काफी समय से पेंडिंग है. पिछली बार सरकार ने 0.025 फीसदी के हिसाब से एरियर दिए जाने की अधिसूचना जारी की थी. जिसे सभी कर्मचारियों ने नकार दिया था और सरकार को अधिसूचना वापस लेनी पड़ी थी.

आज काले बिल्ले लगाकर विरोध करेंगे कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के चेयरमैन संजीव शर्मा का कहना है, "सरकार ने 10 कर्मचारी नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया है. इसको लेकर अब अगली रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीए और एरियर का भुगतान न करने के विरोध में आज से सभी काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे."

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार पर बिजली बोर्ड के रिटायरीज की भारी देनदारी, 28206 अफसरों व कर्मियों के चुकाने हैं 972.20 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें: "हिमाचल के इतिहास में सबसे निकम्मी सुक्खू सरकार, 20 महीनों में प्रदेश को बैकफुट पर लाकर कर दिया खड़ा"

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान पर सांसद सुरेश कश्यप की प्रतिक्रिया, "मैं खुद भी एक किसान हूं, भाजपा किसानों के साथ खड़ी हैं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details