नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी समेत दूसरे मामलों के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की मंडोली जेल से दूसरे जेल में ट्रांसफर नहीं करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया है. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो मंडोली जेल से दूसरे जेल में ट्रांसफर के तीन दिन पहले सुकेश चंद्रशेखर को सूचित करें.
सफदरजंग और राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज बतायी वजह :सुकेश की ओर से कहा गया कि उसे कई बीमारियां हैं. उसे 2020 से गॉल ब्लाडर में पथरी की शिकायत है जिसके इलाज के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल और राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था. अगर उसे दूसरे जेल में ट्रांसफर किया जाता है तो उसके इलाज पर असर पड़ेगा. कोर्ट ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि सुकेश को जो बीमारियां है उसका इलाज दूसरी जेलों में भी हो सकता है. अगर जेल प्रशासन को सुकेश को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की जरुरत पड़ती है तो वो उसे शिफ्ट कर सकते हैं.