उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत, परिजनों ने कही ऐसी बात - CRPF jawan commits suicide - CRPF JAWAN COMMITS SUICIDE

मुजफ्फरनगर के सरनावली गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान (CRPF Jawan commits suicide in Mujaffarnagar) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. जवान दिल्ली में तैनात था और कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. जवान के सिर में तीन गोलियां लगी हैं.

सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत.
सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत. (Photo Credit ; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 4:20 PM IST

सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. (Video Credit- Etv Bharat)

शामली: मुजफ्फरनगर जिले के गांव सरनावली निवासी सीआरपीएफ जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. परिजन जवान को लेकर शामली के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कह रही है. सीआरपीएफ जवान कुछ दिनों पहले छुट्टी पर घर आया था.



सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या का मामला मुजफ्फरनगर जनपद के फुगाना थाना क्षेत्र के सरनावली गांव का है. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर सरनावली निवासी यशपाल सिंह का अंकित मलिक (35) 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. वर्तमान में उसकी तैनाती दिल्ली की मंगलौरा जेल में थी. वर्ष 2017 में अंकित की शादी दीप शिखा से हुई थी. इनका 6 साल का एक बेटा है.

अंकित के पिता यशपाल सिंह ने बताया कि बेटा दिल्ली से छुट्टी पर घर आया हुआ था. उसने पोस्टिंग छत्तीसगढ़ होने की जानकारी परिवार के लोगों को दी थी. हालांकि परिवार में उसका पत्नी या अन्य किसी सदस्य से कोई विवाद नहीं हुआ. बुधवार दोपहर खाना खाने के बाद अंकित घर के एक कमरे में आराम करने के लिए चला गया. तभी कमरे से तीन गोलियां चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर परिवार के सभी लोग कमरे में पहुंचे तो अंकित अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. कमरे में और कोई नहीं था. उसकी पिस्टल बगल में पड़ी थी. लहूलुहान हालात में अंकित को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.


सीएचसी शामली लेकर पहुंचे थे परिजन :सीएचसी शामली के डॉक्टरों के मुताबिक परिवार के लोग सीआरपीएफ जवान को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जवान की पहले ही मौत हो चुकी थी. सीएचसी शामली के इमरजेंसी सेक्शन में तैनात डाॅ. उपकार मलिक ने बताया कि जवान के सिर पर करीब तीन गोलियों के निशान थे. हालांकि मौत कैसे हुई, इसकी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें : रहीमाबाद में सास से झगड़े के बाद बहू ने दे दी जान, कैंट में महिला सिपाही ने खत्म कर ली जिंदगी

यह भी पढ़ें : Priyadrashini Patil Suicide: NRI महिला सुसाइड केस, जी20 शिखर सम्मेलन में चर्चा की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details