इटावा : इटावा के रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका और उसके परिजनों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो शूट किया. इस वीडियो में उसने मौत की वजह और गुनाहगारों के नाम का खुलासा किया. इसके बाद छोटे भाई और मामा को फोन करके आत्महत्या की जगह भी बताई. हालांकि परिजनों के पहुंचने से पहले ही युवक ने आत्महत्या कर ली.
मामला सैफई थाना क्षेत्र के नगला बहादुर का है. क्षेत्र के गांव मानिकपुर में रहने वाले गुड्डू यादव का बेटा ऋषभ यादव (21) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था. इटावा में ऊसर अड्डा के पास आठ महीने से किराए के मकान में रहकर SI की कोचिंग कर रहा था. बताया जा रहा है कि यहां उसका अफेयर एक लड़की से हो गया था. सोमवार को ऋषभ यादव ने नगला बहादुर नहर पटरी के किनारे सुसाइड कर लिया.
आत्महत्या से पहले उसने 1 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो बनाया. जिसमें उसने कहा- मैं ऋषभ यादव सुसाइड करने जा रहा हूं. उस लड़की ने पहले शादी का दबाव बनाया. इसके बाद शैलेश यादव ने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की. उसके बाद मुझे ब्लैकमेल किया. उसके परिवार ने मुझे टॉर्चर किया. इन सबके सबूत मेरे मोबाइल में हैं. मेरी मौत के बाद इस लड़की के पूरे खानदान को छोड़ना मत. मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं. सारी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे फोन में है.