भिलाई में युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा पत्नी से परेशान होने की बात, तलाक का चल रहा था केस - suicide - SUICIDE
Bhilai Crime News भिलाई में एक शादीशुदा युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक ने एक सुसाइड नोट में लिखा, जिसमें उसने पत्नी से परेशान होने की बात लिखी है. खास बात है कि दोनों अलग अलग रहते थे और इनका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था. ऐसे में युवक ने खुदकुशी क्यों कि इसकी जांच पुलिस कर रही है.
युवक ने की खुदकुशी, सुसाइट नोट में पत्नी से परेशान होने की लिखी बात (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई:भिलाई कैम्प 2 में रहने वाले सुमित कुमार नाम के शख्स ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुमित की दो दिन बाद तलाक की पेशी होनी थी. लेकिन पेशी के पहले ही उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. मृतक सुमित ने सुसाइडल नोट भी छोड़ा है, जिसमे पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी की बात लिखी गई है.
तलाक का चल रहा था केस (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोर्ट में तलाश की पेशी से पहले खुदकुशी:सुमित की शादी तीन साल पहले हुई थी. सुमित के दो बच्चे भी है लेकिन पिछले कुछ समय से सुमित का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों तलाक लेना चाहते थे. कोर्ट में तलाक की पेशी थी, लेकिन वहां जाने से पहले पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
सुसाइड नोट में पत्नी से परेशान होने की लिखी बात:खुदखुशी से पहले मृतक ने 7 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि "वह अपनी पत्नी से विवाद के चलते काफी परेशान था. इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है." सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र है कि "पत्नी पिछले कुछ दिनों से दोनों बच्चों को लेकर दूसरी जगह रहने लगी थी, वह जब उनसे मिलने जाता तो वो उसे बच्चों ने मिलने नहीं देती थी, इससे वो मानसिक रूप से परेशान रहता था.
आत्महत्या की सूचना मिलने पर छावनी पुलिस उसके घर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छावनी थाना विवेचक चेतन चंद्राकर ने बताया कि "34 साल के सुमित गिरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सुसाइड नोट की जांच कर कार्रवाई करेंगे."