अलीगढ़ :अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र में घरेलू कलह के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया तो पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं युवक पक्ष ने पत्नी पर हत्या कर जहरीला पदार्थ खाने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार थाना अकराबाद के नानऊ इलाके के मजरा नगला रिसालदार में रहने वाले महिपाल कुशवाहा का पुत्र संजू (25) ने रविवार को संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. इसके अलावा उसकी पत्नी मीरा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया. पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकर काॅलेज में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जांच और परिजनों के पूछताछ में घरेलू कलह की बात निकल कर आई है. पुलिस के अनुसार संजू शराब पीने का आदी था. इसी बात पर दंपती के बीच आए दिन विवाद होता था. दंपती के तीन बेटियां हैं.
संजू के भाई दिनेश चंद्र ने बताया कि पति-पत्नी के बीच रविवार को झगड़ा हुआ था. इस दौरान मां ने दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन दरवाजा नहीं खोला. रात में मां सो गई और जब उठी तो देखा बहू अंदर से निकली और एक गिलास में पानी और कोई गोली खाकर अंदर चली गई. इसी दौरान मां संजू के कमरे की तरफ गई तो बहू को अचेत और संजू का शव देख कर उसकी चीख निकल गई. मां की आवाज सुनकर परिवारीजन सहित आसपास के लोग दौड़ कर अंदर पहुंचे. लोगों की मदद से संजू और मीरा को एक डॉक्टर के पास ले गए. जहां डॉक्टर ने संजू को मृत घोषित कर दिया. मीरा की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी.