उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने गोमती में लगाई छलांग, कारण जानने पत्नी पहुंची प्रेमिका के घर, अंदर झांका तो निकल गई चीख - two Suicide case in Lucknow - TWO SUICIDE CASE IN LUCKNOW

लखनऊ में एक युवक ने गोमती नदी में कूद कर जान दे दी. उसकी खबर सुनकर प्रेमिका ने भी कर लिया सुसाइड. पति के आत्महत्या का कारण जानने प्रेमिका के घर पहुंची पत्नी को वहां पर मिली उसकी लाश

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 6:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक 36 वर्षीय युवक ने गोमती नदी में छलांग लगाई. जब तक वहां मौजूद मछुवारों ने उसे नदी से निकाला उसने दम तोड़ दिया था. घर पर युवक की लाश पहुंचने पर उसकी पत्नी सुसाइड करने का कारण जानने पहुंच गई पति के प्रेमिका घर. लेकिन वहां पर प्रेमिका भी घर में मृत मिली. मृतक युवक अपनी पत्नी से अलग होकर प्रेमिका के साथ रह रहा था.

बताया जा रहा है कि, मंगलवार को सब्जी का ठेला लगाने वाला दीपक पाण्डेय गोमती रिवर फ्रंट के पास पहुंचा और ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद मछुआरों ने जब उसे नदी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक दीपक गौतमपल्ली इलाके के जिया मऊ में अपनी पत्नी से अलग रहता था.

पति की मौत की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी भी घर पहुंची. जहां उसे पता चला कि उसके पति ने आत्महत्या की है. तो वह इसका कारण जानने पति की प्रेमिका के घर पहुंच गई. लेकिन वहां उसको घर का दरवाजा बंद मिला. खिड़की से झांका तो घर के अंदर प्रेमिका कोमल की भी लाश मिली.

प्रेमिका कोमल के भी सुसाइट करने की खबर मिलते ही गौतमपल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़ लाश को कब्जे में लिया. इसके बाद दीपक और कोमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, दीपक की आठ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन नशे में धुत रहने के चलते रोजाना पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था. जिसके चलते दो महीने पहले दीपक अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर कुछ ही दूर पर अपनी प्रेमिका कोमल के साथ रहता था.


ये भी पढ़ें:महिला पोस्ट मास्टर ने किया सुसाइड; 6 साल पहले ट्रक ड्राईवर से की थी लव मैरिज, 5 साल का बेटा भी

ABOUT THE AUTHOR

...view details