लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक 36 वर्षीय युवक ने गोमती नदी में छलांग लगाई. जब तक वहां मौजूद मछुवारों ने उसे नदी से निकाला उसने दम तोड़ दिया था. घर पर युवक की लाश पहुंचने पर उसकी पत्नी सुसाइड करने का कारण जानने पहुंच गई पति के प्रेमिका घर. लेकिन वहां पर प्रेमिका भी घर में मृत मिली. मृतक युवक अपनी पत्नी से अलग होकर प्रेमिका के साथ रह रहा था.
बताया जा रहा है कि, मंगलवार को सब्जी का ठेला लगाने वाला दीपक पाण्डेय गोमती रिवर फ्रंट के पास पहुंचा और ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद मछुआरों ने जब उसे नदी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक दीपक गौतमपल्ली इलाके के जिया मऊ में अपनी पत्नी से अलग रहता था.
पति की मौत की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी भी घर पहुंची. जहां उसे पता चला कि उसके पति ने आत्महत्या की है. तो वह इसका कारण जानने पति की प्रेमिका के घर पहुंच गई. लेकिन वहां उसको घर का दरवाजा बंद मिला. खिड़की से झांका तो घर के अंदर प्रेमिका कोमल की भी लाश मिली.