हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने मेरे पीछे लगाई CID, हिम्मत है तो जनता के बीच खुद रखें अपना पक्ष: सुधीर शर्मा - Sudhir Sharma Slams CM Sukhu

Sudhir Sharma Slams CM Sukhu: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू ने मेरे पीछे सीआईडी लगाई है. बीते दिन दो लोग कार से मेरे घर की रेकी कर रहे थे, जिन्हें लोगों ने पकड़ा है.

सुधीर शर्मा का सीएम पर आरोप
सुधीर शर्मा का सीएम पर आरोप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:39 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले केधर्मशाला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम सुखविंदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुधीर शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के इशारे पर सीआईडी की टीम उनके पीछे लगाई गई है. योल और अन्य जगहों पर हुए कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ा है". धर्मशाला में सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं.

'कार में दो लोग मेरे आवास की रेकी की': सुधीर शर्मा ने कहा, पिछले कल भी 800 मारुति कार में दो लोग मेरे आवास के निकट रैकी कर रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ा है. मैं हर दिन धर्मशाला की जनता के बीच जा रहा हूं और लोगों से मिल रहा हूं. जनता मेरे द्वारा धर्मशाला के हित में लिए फैसलों को सही बता रही है. मुख्यमंत्री सुक्खू में हिम्मत है, तो वह जनता के बीच जाकर अपना पक्ष रखें. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार देखकर कोई भी नेता चुनाव लड़ने आगे नहीं आ रहा है. कांग्रेस के तथाकथित बड़े रैंक वाले नेता चुनाव से भाग रहे हैं. कांग्रेस अभी तक अपने कैंडिडेट तय नहीं कर पाई है. अब हार की बौखलाहट में प्रदेश सरकार और कांग्रेस ने उनके पीछे सीआईडी लगाई है.

'सीएम सुक्खू की गारंटी की खुली पोल': सुधीर शर्मा ने कहा, वह किसी से डरते नहीं हैं. उन्हें धर्मशाला समेत पूरे प्रदेश की जनता प्यार करती है. यही कारण है कि वह हर दिन धर्मशाला के सभी 91 बूथों के वोटर्स के टच में हैं. लोग लगातार उन्हें अगले टेन्योर के लिए अपनी मांगें बता रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के पास न तो कोई नेता है और न ही जनता के बीच जाने का विजन है. प्रदेश की लाखों महिलाएं 1500 रुपए न मिल पाने से कांग्रेस से खफा हैं. इस योजना के दूसरी बार फॉर्म भरवाकर महिलाओं को छला गया है. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन व अन्य लाभों से वंचित रखा गया है. सीएम की गारंटियों की जनता में पोल खुल गई है.

'काम के सहारे जनता के बीच जा रहा': सुधीर शर्मा ने कहा कि उनका काम जनता के सामने है. वह नगर निगम और स्मार्ट सिटी में करवाए गए काम के सहारे जनता के बीच में जा रहे हैं. धर्मशाला की 27 पंचायतों में उनके द्वारा किए काम के दम पर वह समर्थन जुटा रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी, खेती और बागवानी पर तेजी से काम किया जाएगा. खड्डों का तटीकरण तेजी से किया जाएगा. सुधीर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि वे धर्मशाला के मसले पर किसी भी मंच पर बहस कर लें. साथ ही हिम्मत है, तो जनता के बीच जाएं.

ये भी पढ़ें:पाठशाला या मधुशाला!, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक, अभिभावक ने पूछा तो बोला पीकर आया हूं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details