हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मैं बिकाऊ नहीं हूं...धर्मशाला पहुंच कर राज्य सरकार पर जमकर बरसे सुधीर शर्मा - Sudhir Sharma on Sukhu Government - SUDHIR SHARMA ON SUKHU GOVERNMENT

कांग्रेस से बागी हुए सुधीर शर्मा को उप चुनाव में बीजेपी ने धर्मशाला से टिकट दिया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य और देश दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बस कुछ दिनों की मेहमान है. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला पहुंच कर राज्य सरकार पर जमकर बरसे सुधीर शर्मा
धर्मशाला पहुंच कर राज्य सरकार पर जमकर बरसे सुधीर शर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 8:00 PM IST

राज्य सरकार पर जमकर बरसे सुधीर शर्मा

धर्मशाला:एक माह बाद धर्मशाला पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का अभिनंदन समारोह में भावुक दिखे. उनका गला रुंध गया था और आंखों से भी भावनाएं व्यक्त हो रही थी. जोरावर स्टेडियम में धर्मशाला भाजपा मंडल की ओर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा था कि बिकाऊ है, लेकिन सुधीर बिकाऊ नहीं है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आपको याद होगा इसी जोरावर मैदान में सीएम ने मेरा हाथ झटका था. सुधीर ने कहा कि वह अपनी मां को पूछकर ही भाजपा में गए हैं. मेरी मां ने कहा था कि यह कांग्रेस तेरे पिता वाली कांग्रेस नहीं रही. सुधीर ने कहा कि अभी तक 9 विधायक भाजपा में आए हैं और आने को तैयार हैं. जिन्हें सिक्योरिटी दी गई है. 20-20 लोग आगे-पीछे लगा रखे हैं.

कैसे मुखिया हैं सीएम:भाजपा मंडल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीएम पहले दिन से खजाना खाली होने की बात कहते आ रहे हैं. यह सरकार के कैसे मुखिया है, सरकार चलाने के लिए काम करना पड़ता है, पैसों का इंतजाम करना पड़ता है, खजाना खाली होने का राग अलाप कर परिवार और सरकार नहीं चलती.

अब 34-34 बराबर:सुधीर ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि भाजपा ने मुझे कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार किया है. राज्यसभा में दिखाकर वोट डाला है, छिपाकर नहीं. यह ईश्वर का निर्णय था कि अब 34-34 विधायक बराबर हो गए हैं. शायद ईश्वर यही चाहता था कि हर्ष महाजन राज्यसभा में जाएं और हिमाचल की आवाज को बुलंद करें.

कोई यूं ही विधायकी नहीं छोड़ता:सुधीर ने कहा कि उन्होंने सीयू की लड़ाई लड़ी, आईटी पार्क का मुद्दा उठाया, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. लेकिन बार-बार उन्हें अपमानित किया गया, जहां मान-सम्मान न हो, वहां नहीं रहना चाहिए. कोई अपनी विधायकी नहीं छोड़ता, लेकिन प्रदेश में बदली परिस्थितियों में उन्होंने ऐसा किया. अब भाजपा में आया हूं, जब तक जिंदा हूं. भाजपा में ही रहूंगा.

डंके की चोट पर भाजपा सुधीर के साथ:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 43 विधायकों वाली कांग्रेस सरकार 15 माह में ही 34 विधायकों वाली रह गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए छह विधायकों को मैं नमन करता हूं. डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा डंके की चोट पर सुधीर शर्मा के साथ है और साथ खड़ी रहेगी. सुधीर शर्मा के स्वागत समारोह में शिरकत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को झूठी गारंटियां दी.

डॉ. बिंदल ने उपस्थित जनता से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में डॉ. राजीव भारद्वाज को जीत दिलाकर संसद में भेजें और उपचुनाव में धर्मशाला से सुधीर शर्मा को विजयश्री दिलाकर विधानसभा भेजें. उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियां देने वाली कांग्रेस सरकार का समय समाप्त हो चला है. एक झटका सरकार को लग गया है, दूसरा 1 जून को लोकसभा चुनाव में कमल के फूल का बटन दबाकर और चारों सीटें भाजपा की झोली में डालकर जनता देगी. वहीं भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस छोड़कर आए 6 और 3 निर्दलीय विधायकों को भी जीत दिलाएं.

लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा

कांगड़ा चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा हाईकमान आम कार्यकर्ता को टिकट देकर दिखा दिया है कि आम भारतीय व लोगों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे. भाजपा को दो सांसदों की सीट से अब 302 पर पहुंचा दिया. कांग्रेस को 400 से अब जनता ने पकड़कर 40 तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में पीएम मोदी के किये गए कार्य अब विश्व में पहचाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बगावत के बाद पहली बार हमीरपुर पहुंचे राजेंद्र राणा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे - Protest against Rajinder Rana

ABOUT THE AUTHOR

...view details