हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'केकड़े से नाग अच्छे, शिव के गले का हार हैं', CM सुक्खू पर सुधीर शर्मा का पलटवार

Sudhir Sharma Attack On CM Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक कार्यक्रम में बागी विधायकों को कांग्रेस के काले नाग कहा. जिस पर बागी विधायक सुधीर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने सीएम सुक्खू पर तंज कहा और कहा, केकड़े से नाग अच्छे शिव के गले का हार हैं. पढ़िए पूरी खबर...

CM सुक्खू पर सुधीर शर्मा का पलटवार
CM सुक्खू पर सुधीर शर्मा का पलटवार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:40 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन में एक कार्यक्रम के दौरान छह बागी विधायकों को काला नाग कहा. जिस पर सुधीर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा, "केकड़े से नाग अच्छे शिव के गले का हार हैं".

बता दें कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. इन बागी विधायकों की वजह से सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बमुश्किल सीएम सुक्खू ने अपनी सरकार को संकट से बचाया. वहीं, 6 बागी विधायकों से मिले धोखे का सीएम को बड़ा दर्द है. यही वजह है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन बागी विधायकों को बार-बार कोसने से नहीं चूक रहे हैं. आज सोलन में एक कार्यक्रम में सीएम सुक्खू ने बागी विधायकों पर एक बार फिर से कड़ा प्रहार किया. इस बार तो सीएम ने इन विधायकों को काला नाग तक कह डाला.

सीएम सुक्खू ने कहा, "जब विधानसभा में बजट पास करने की बारी आई तो इन लोगों ने हमारी सरकार को चुराने की कोशिश की है. बीजेपी के नेता और कांग्रेस के जो काले नाग थे, उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. जिन 6 काले नागों ने गद्दारी की, वो सड़क के रास्ते नहीं आए, बल्कि हेलीकॉप्टर से आए. सीआरपीएफ और हरियाणा की सुरक्षा में आए. ये विधायक पिछले दरवाजे से भ्रष्टाचार करते थे, लेकिन मेरी सरकार ने इसपर लगाम लगाई है'

वहीं, बागी विधायकों को सीएम सुक्खू द्वारा काला नाग कहे जाने पर सुधीर शर्मा ने पलटवार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि "केकड़े से नाग अच्छे शिव के गले का हार हैं".

वहीं, दूसरी ओर पंचकूला में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इन बागी विधायकों से मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने इन बागियों से मुलाकात करने से पहले मुझसे बात की थी. उन्होंने मुझे बात कर ही इन बागियों से मुलाकात की है. ये बागी अब कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:6 काले नागों ने अपना ईमान बेचा, जनता माफ नहीं करेगी: सीएम सुक्खू

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details