जामताड़ा: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने मौजूदा हेमंत सरकार के कार्यकाल की आलोचना की है. सुदेश महतो ने कहा है कि वर्तमान बहुमत की हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य की उतनी प्रगति नहीं हुई है जितनी होनी चाहिए थी. राज्य को सिर्फ नुकसान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है.
'संवैधानिक संस्थाओं का किया जाना चाहिए सम्मान':झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई या मुख्यमंत्री को लगातार तलब किए जाने के सवाल पर चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि सरकार के मुखिया को केंद्र की संवैधानिक जांच एजेंसी का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से परिस्थितियां बन रही हैं वह ठीक नहीं है. यह भविष्य के लिए भी अच्छा संकेत नहीं है.
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत:सुदेश महतो शनिवार को सड़क मार्ग से धनबाद से दुमका जा रहे थे. इसी बीच वे जामताड़ा पहुंचे, जहां पर बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कुछ देर तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर वे दुमका के लिए रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कहीं.