राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार शाम को उपखंड प्रशासन ने 800 कट्टे करीब 40 टन चावल को सील कराया है. चावल के कट्टों को लेकर प्रशासन को अवैध रूप से भेजे जाने के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामले को लेकर राजाखेड़ा तहसीलदार टिकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को राजाखेड़ा में बड़ी मात्रा में चावल अवैध रूप से बाहर भेजे जाने के बारे में सूचना मिली थी.
जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजाखेड़ा के पिनाहट वाले तिराहे के पास स्थित एक अनाज की आढ़त पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, जहां ट्रक में 500 के करीब चावल के कट्टे लोड पाए गए. वहीं, दुकान के गोदाम में भी 300 चावल के कट्टे रखे हुए थे. जब चावलों को लेकर वहां मौजूद व्यापारी से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल ट्रक में लोड चावल के कट्टों को वापस गोदाम में रखवाया गया और गोदाम को सील किया गया है.