राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : प्रशासन ने 40 टन चावल कराया सील, अवैध रूप से भेजे जाने की मिली थी सूचना - SUBDIVISION ADMINISTRATION ACTION

राजाखेड़ा में प्रशासन ने 40 टन चावल कराया सील, अवैध रूप से भेजे जाने की मिली थी सूचना. यहां जानिए पूरा मामला...

Subdivision Administration Action
राजाखेड़ा में प्रशासन ने 40 टन चावल कराया सील (ETV Bharat Rajakhera)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 9:00 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार शाम को उपखंड प्रशासन ने 800 कट्टे करीब 40 टन चावल को सील कराया है. चावल के कट्टों को लेकर प्रशासन को अवैध रूप से भेजे जाने के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामले को लेकर राजाखेड़ा तहसीलदार टिकेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को राजाखेड़ा में बड़ी मात्रा में चावल अवैध रूप से बाहर भेजे जाने के बारे में सूचना मिली थी.

जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर राजाखेड़ा के पिनाहट वाले तिराहे के पास स्थित एक अनाज की आढ़त पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, जहां ट्रक में 500 के करीब चावल के कट्टे लोड पाए गए. वहीं, दुकान के गोदाम में भी 300 चावल के कट्टे रखे हुए थे. जब चावलों को लेकर वहां मौजूद व्यापारी से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल ट्रक में लोड चावल के कट्टों को वापस गोदाम में रखवाया गया और गोदाम को सील किया गया है.

पढ़ें :Rajasthan: 2200 किलो केक और 1400 किलो सिंथेटिक मावा पकड़ा, नकली घी भी किया सीज, नमूने लेकर जांच के लिए भेजे

यूपी से होती है चावलों की सप्लाई : जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा के सीमावर्ती राज्य यूपी में चयनित परिवारों को प्रति माह उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान्न के रूप में चावल दिए जाते हैं. वहां से स्थानीय छोटे दुकानदार इन चावलों को लोगों से खरीद कर राजाखेड़ा में बेच जाते हैं, जहां से इन चावलों को ट्रक में लोड कर बाहर के राज्यों में सप्लाई किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details