बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में केस नहीं उठाने पर सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों की पिटाई, पिस्टल की बट और लाठी डंडे से किया हमला - Sub Inspector Beaten In Begusarai - SUB INSPECTOR BEATEN IN BEGUSARAI

Sub Inspector Beaten In Begusarai: बेगूसराय में केस नहीं उठाने पर एक सब इंस्पेक्टर सहित परिवार के चार लोगों की पिस्टल की बट और लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 5:39 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दबंगों ने एक सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही परिवार के चार लोगों पर भी लाठी-डंडे और पिस्टल की बट से हमला कर दिया. इस हिंसा में घायल सभी सदस्यों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दबंगों ने की पिटाई:मिली जानकारी के अनुसार, केस नहीं उठाने पर एक सब इंस्पेक्टर सहित परिवार के चार लोगों की दबंगों ने पिटाई कर दी. घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी लाभरचक का है. जहां दबंगो ने बीएमपी आठ बेगूसराय में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात और एक होमगार्ड जवान के घर पर चढ़कर लाठी डंडे एवं पिस्टल की बट से पिटाई कर दी.

घर पर चढ़कर ईंट-पत्थर से हमला:इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा कि कुछ महिला और पुरुष घर पर चढ़कर ईट पत्थर से हमला कर रहे है. वहीं, घायल की पहचान रामदीरी लभरचक वार्ड नंबर छह के रहने वाले बीएमपी आठ के सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह, होमगार्ड के जवान अशोक सिंह, भाई बालेंद्र सिंह प्रसाद एवं मां राज कुमारी देवी के रूप में की गई है.

पिस्टल से लैस थे दोनों: मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने बताया कि हम लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी गांव के पड़ोसी दो भाई मोटरसाइकिल से आ धमके. दोनों पिस्टल से लैस थे. उनके द्वारा धमकी दी गई कि तुम लोग केस उठा लो नहीं तो गोली मार देंगे, जब सब इंस्पेक्टर द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने पिस्टल की बट और लाठी डंडे से सभी की पिटाई कर दी.

मामले में चार लोग घायल: इस घटना में उनके साथ चार लोग घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मे भी उनसे चालीस हजार रुपये रंगदारी ली गयीं थी. दोनों परिवार के बीच केस मुकदमा चल रहा था. इसी केस को उठाने के लिए उसके द्वारा दबाब बनाया जा रहा था.

"घर के दरवाजे पर खड़े आरोपियों के द्वारा उन पर हमला कर दिया गया. सभी आरोपियों के पास पिस्टल और लाठी डंडे से लैस थे. मामले मे मटिहानी थाना में शिकायत दर्ज कर ली गयीं है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - अशोक कुमार सिंह- पीड़ित होम गार्ड जवान

इसे भी पढ़े- पटना में दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details